आचार संहिता की आड़ लेकर अवैध झुग्गी निर्माण और सरकारी जमीन पर कब्जा करने काम जिले में तेजी से चल रहा है। सोमवार को जहां एक शिकायत के बाद टीटी नगर एसडीएम ने बाबड़िया कलां क्षेत्र से 80 झुग्गियां हटार्इं थीं। वहीं मंगलवार को हुजूर तहसील के अंतगर्त आने वाले ग्राम अरवलिया-परवलिया से 60 झुग्गियां हटार्इं। यहां करीब 5 एकड़ जमीन पर कब्जा किया जा रहा था।
चुनावी माहौल के चलते जिला प्रशासन के अधिकांश अफसर निर्वाचन प्रक्रिया में व्यस्त थे, जिसका फायदा भू-माफिया व जमीन के सौदे बाज उठा रहे हैं। अरवलिया-परवलिया में खाली पड़ी इस पांच एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध रूप धीरे-धीरे कब्जा कर पट्टे लिए जाने की तैयारी की जा रही थी। शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार रघुवीर मरावी इन्हें हटाने पहुंचे। श्री मरावी ने बताया, यह झुग्गियां चरोखर की भूमि पर बनी हुई थीं। इन झुग्गिवासियों को पहले भी कई बार चेताया जा चुका था, चरोखर की इस जमीन से अतिक्रमण हटा लें। चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण न हटाने के चलते यह कार्रवाई की गई है।
चुनावी माहौल के चलते जिला प्रशासन के अधिकांश अफसर निर्वाचन प्रक्रिया में व्यस्त थे, जिसका फायदा भू-माफिया व जमीन के सौदे बाज उठा रहे हैं। अरवलिया-परवलिया में खाली पड़ी इस पांच एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध रूप धीरे-धीरे कब्जा कर पट्टे लिए जाने की तैयारी की जा रही थी। शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार रघुवीर मरावी इन्हें हटाने पहुंचे। श्री मरावी ने बताया, यह झुग्गियां चरोखर की भूमि पर बनी हुई थीं। इन झुग्गिवासियों को पहले भी कई बार चेताया जा चुका था, चरोखर की इस जमीन से अतिक्रमण हटा लें। चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण न हटाने के चलते यह कार्रवाई की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें