गुरुवार, 23 मई 2013

12 बच्चों की आत्महत्या पर जवाब दें शिक्षा मंत्री

-खराब परीक्षा परिणाम के लिए
भोपाल। 
बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने के 24 घंटे के भीतर फेल होने वाले 12 विद्यार्थियों द्वारा आत्महत्या का कदम उठाना चिंतनीय विषय है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने इसके लिए स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस को जिमेदार बताते हुए उनसे जवाब मांगा है।
    श्री भूरिया ने कहा है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पिछले वर्षों की तुलना में पढ़ाई का स्तर गिरा है। शिक्षण सत्र के आरंभ से सालाना परीक्षा तक कक्षाओं में पढ़ाई तो कम हुई, यही कारण है कि परीक्षा में फेल होने से आहत होकर 12 बच्चों ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। श्री भूरिया ने कहा है कि 12 बच्चों की ये अकाल मौतें कोई मामली बात नहीं है। उनके लिए स्कूल शिक्षा मंत्री को स्वयं जवाबदारी स्वीकार करते हुए तत्काल अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए। साथ ही उन्होंने राज्यपाल से शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पढ़ाई में कप्यूटर और लायब्रेरी से बच्चों को पढ़ाई में बड़ी मदद मिली है, लेकिन इन दोनों सुविधा के मामले में प्रदेश के स्कूलों में हालत खराब है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि जब कोई बच्चा फेल हो जाता है तो वह अवसाद में चला जाता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए शिक्षा बोर्ड को परिणाम घोषित करने के पूर्व ऐसे वातावरण का निर्माण कर जिससे कि फेल होने वाले बच्चों को आत्महत्या से बचाया जा सके। परीक्षा परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद ऐसे बच्चों का मनोबल बनाये रखने के लिए बोर्ड की पहल पर सामूहिक और परिवार के स्तर पर प्रयास होना चाहिए।

भाजपा विधायक पर दर्ज हो मामला: मानक
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने होशंगाबाद में सेंट्रल बैंक के कैस वाहन को कब्जे में लेने के मामले में स्थानीय विधायक गिरिजाशंकर शर्मा एवं गनमैन पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि विधायक के इशारे पर गनमैन ने वाहन के ड्रायवर को डरा-धमकाकर अपहरण कर लिया था। लोगों के चिल्लाने पर विधायक वाहन को थाने लेकर पहुंचा था, जबकि उनका इरादा लूट का था। उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें