रविवार, 19 मई 2013

...तो कल से नहीं होगा दिल जंपिंग जंपिंग जपाक जंपक

-कलेक्टोरेट में एमएसओ की बैठक आज, कोर्ट के आदेश पर होगी बात 
भोपाल। 
कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार से ही शहर में केबल आपरेटरों ने १२ चैनलों का एनालोग सिग्नल्स बंद कर दिया था। शनिवार से हो सकता है बिना सेटअप बॉक्स के आप आईपील सहित अन्य कार्यक्रम का आनन्द नहीं ले पाए। 
कोर्ट के आदेश को लेकर जिला प्रशासन ने शनिवार को शहर में कार्य कर रहे तीन एमएसओ हाथवे, डिजि केबल और सिटी केबल की एक बैठक बुलाई है। बैठक में बिना सेटअप बॉक्स आन एयर चैनल्स को बंद करने निर्णय हो सकता है। वहीं चैनल बंद होने के साथ सेटअप बॉक्स लगाने की मांग भी अचानक बढ़ गई है। शहर में ऐसे कई उपभोक्ता हैं, जहां सेटअप बॉक्स लगना बाकी है। एमएसओ हाथवे ने जहां कुछ चैनल पूरी तरह बंद कर दिए हैं, वहीं सिटी केबल ने चैनल बंद करने के बाद फिर शुरू कर दिए हैं। हेथवे को देख रहे फूल सिंह वासले कहते हैं, चैनल बंद तो कर दिए हैं, लेकि पूरी तरह शट डाउन नहीं। प्रशासन को इसको लेकर निर्णय लेना है। इसके बाद की कुछ किया जाएगा। श्री सिंह कहते हैं बीते तीन दिनों में मांग खासा इजाफ दर्ज किया गया है। सिटी चैनल के राजेश सोनी ने कहा, कुछ चैनल बंद करने से अच्छा है कि सभी चैनल एक साथ बंद कर दिए जाए। प्रशासन को ही इस दिशा में निर्णय लेना होगा। हम उसके पालन को तैयार हैं। 

-ढाई लाख चैनल प्रेमी 
राजधानी में करीब ढाई लाख केबल उपभोक्ता हैं। हर दस मिनट में चैनल चेंज करने वालों की संख्या अधिक है। इन ढाई में से एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं के यहां सेटअप बॉक्स नहीं लगे हैं। इनके बीच से डिमांड आ रही है। पूर्व में प्रशासन ने 15 अपै्रल का समय नियत किया गया था। इसके बाद मामला हाईकोर्ट में चला गया और वक्त बढ़ गया। अब कोर्ट ने भी याचिका खारिज कर दी है तो इस पर निर्णय जिला प्रशासन के अधिकारियों को लेना है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें