बुधवार, 15 मई 2013

आज इग्नू से होगा सीधा संवाद ,भोपाल

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने बुधवार को खुले मंच का आयोजन किया है। लिंक रोड न.-1 स्थित आनंद विहार गल्र्स कॉलेज के कैंपस में सुबह ११ बजे से आयोजित इस मंच के जरिए छात्र-छात्राएं इग्नू के प्रशासकों से सीधा संवाद कर सकेंगे। वह कोर्स के संबंध में जानकारी के साथ अपने सुझाव भी दे सकते हैं। कार्यक्रम उन प्रतिभागियों के लिए महत्वपूर्ण है जो इग्नू के छात्र हैं अथाव इग्नू से शिक्षा गृहण करना चाहते हैं। 
ेइग्नू के क्षेत्रीय केंद्र में अनुविभागीय अधिकारी (प्रशासक) सीपी मुरसेनिया ने बताया कि प्रदेश भर में ऐसे खुले मंच का आयोजन किया जाएगा। जिससे विद्यार्थी खुद अपनी समस्या व सुझाव हमें दे सकें। प्रथम चरण व इसकी शुरुआत भोपाल से की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें