मंगलवार, 21 मई 2013

मिश्रा को मिला गोविंदपुरा का प्रभार ,भोपाल

अपनी स्वच्छ छवि के लिए प्रशासन में पहचाने जाने वाले बैरागढ़ वृत्त एसडीएम चंद्रमोहन मिश्रा को गोविंदपुरा का प्रभार दिया गया है। वहीं गोविंदपुरा एसडीएम अमरजीत सिंह पवार को बैरागढ़ एसडीएम बनाया है। 
यह आदेश कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को जारी किए। बताया जा रहा है कि श्री श्रीवास्तव को गोविंदपुरा एसडीएम की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। वहीं इनके द्वारा कालोनाइजरों और बिल्डरों को संरक्षण देने का भी आरोप है। 
 यह दूसरा मौका है, जब कलेक्टर ने अचनाक प्रभारों में परिवर्तन किया है। इससे पहले उन्होंने टीटी नगर वृत्त में पदस्थ अपर तहसीलदार वरुण अवस्थी को शहर वृत्त का तहसीलदार बना दिया था, वहीं शहर वृत्त तहसीलदार संजीव केशव पाण्डे को टीटी नगर वृत्त में पदस्थ कर दिया था। 

-जामोद ने संभाली कुर्सी 

अपर कलेक्टर बीएस जामोद ने भोपाल में सोमवार को अपनी कुर्सी संभाल ली है। सोमवार को वे जैसे ही कलेक्टर कार्यालय पहुंचे उनका स्वागत अधिकारी-कर्मचारियों ने किया। प्रशासनिक सूत्रों की माने तेा उन्हें एडीएम का प्रभार दिया जाएगा या अपर कलेक्टर का। इसको लेकर फिलहाल निर्णय नहीं हो सका है। वहीं मंगलवार को एडीएम की जिम्मेदारी निभा रहे उमाशंकर भार्गव को रिलीव किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियों के हुए तबादला सूची जारी हुई थी। इसके बाद सीईओ जिला पंचायत सीहोर के पद पर पदस्थ बीएम जामोद को भोपाल पदस्थ किया था। वहीं भोपाल के एडीएम उमाशंकर भार्गव को नागरिक आपूर्ति निगम में जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें