मंगलवार, 21 मई 2013

अवैध उत्खनन करते जेसीबी और डंफर जब्त ,भोपाल

ग्राम समरधा क्षेत्र में अवैध उत्खनन करते हुए एसडीएम राजेश श्रीवास्तव ने एक जेसीबी और एक डंफर जब्त किया है। 
यहां अवैध रूप खनिज का उत्खनन हो रहा था। एसडीएम ने यह कार्रवाई मिली सूचना के आधार पर की है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि टीम ने जैसे ही अवैध उत्खनन व परिवहन कर रही जेसीबी व डंपर को पकड़ा, वहां मौजूद मजदूर सहित अन्य व्यक्ति भाग निकले। डंफर व जेसीबी को संबंधित क्षेत्र के थाने की सुपुर्दर्गी में दे दिया गया है। मंगलवार को खदान संचालक पर कार्रवाई होगी। इसको लेकर प्रशासन ने मन बना लिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें