-विश्व हाईपरटेंशन-डे आज
भोपाल।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शुक्रवार को विश्व हाईपरटेंशन-डे पर शहर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रहा है। एसोसिएशन के सचिव डॉ. अतुल गुप्ता ने कहा, जीवन भर स्वस्थ रहना है तो खान कम और काम ज्यादा की युक्ति पर अमल करना होगा।
इसी बात को बताने राजधानी के आधा दर्जन से अधिक अस्पतालों में स्वास्थ्य शिविरों को आयोजन किया जा रहा है। शिविरों में नि:शुल्क उच्च रक्तचाप वाले रोगियों की मुफ्त जांच के साथ ही उन्हें रोग को नियंत्रित रखने के उपाए भी बताए जाएंगे। श्री गुप्ता ने बताया कि यह शिविर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक नर्मदा अस्पताल, सुधा क्लीनिक एमआईजी 12 बी. सेक्टर सोनागिरी, आराधना अस्पताल सोनागिरी, आरके हॉस्पिटल इंद्रपुरी और शारदा नर्सिंग होम कोटरा सुल्तानाबाद में आयोजित किया जाएगा। वहीं शाम 6 से रात 8 बजे तक कृष्णा क्लीनिक रमा आर्केड सिवाय काम्पलेक्स के सामने गुलमोहर में शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल बाटनी, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. राजेश कानूनगो, डॉ. उमेश शारदा स्वयं सेवाएं देंगे। डॉ. गुप्ता ने बताया, हाईपरटेंशन एक धीमे जहर की तरह है। लंबे समय तक इससे ग्रसित व्यक्ति के दिल व दिमाग में अटैक पड़ सकता है और वह लकवे का शिकार हो जाता है। उन्होंने कहा कि कम भोजन अधिक काम की युक्ति पर अमल कर हाईपरटेंशन से बचा जा सकता है। इसके अलावा नियमित व्यायाम, भोजन में नमक का न्यूनतम उपयोग व फलों का अधिकाधिक सेवन से इस रोग से बचाव हो सकता है।
भोपाल।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शुक्रवार को विश्व हाईपरटेंशन-डे पर शहर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रहा है। एसोसिएशन के सचिव डॉ. अतुल गुप्ता ने कहा, जीवन भर स्वस्थ रहना है तो खान कम और काम ज्यादा की युक्ति पर अमल करना होगा।
इसी बात को बताने राजधानी के आधा दर्जन से अधिक अस्पतालों में स्वास्थ्य शिविरों को आयोजन किया जा रहा है। शिविरों में नि:शुल्क उच्च रक्तचाप वाले रोगियों की मुफ्त जांच के साथ ही उन्हें रोग को नियंत्रित रखने के उपाए भी बताए जाएंगे। श्री गुप्ता ने बताया कि यह शिविर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक नर्मदा अस्पताल, सुधा क्लीनिक एमआईजी 12 बी. सेक्टर सोनागिरी, आराधना अस्पताल सोनागिरी, आरके हॉस्पिटल इंद्रपुरी और शारदा नर्सिंग होम कोटरा सुल्तानाबाद में आयोजित किया जाएगा। वहीं शाम 6 से रात 8 बजे तक कृष्णा क्लीनिक रमा आर्केड सिवाय काम्पलेक्स के सामने गुलमोहर में शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल बाटनी, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. राजेश कानूनगो, डॉ. उमेश शारदा स्वयं सेवाएं देंगे। डॉ. गुप्ता ने बताया, हाईपरटेंशन एक धीमे जहर की तरह है। लंबे समय तक इससे ग्रसित व्यक्ति के दिल व दिमाग में अटैक पड़ सकता है और वह लकवे का शिकार हो जाता है। उन्होंने कहा कि कम भोजन अधिक काम की युक्ति पर अमल कर हाईपरटेंशन से बचा जा सकता है। इसके अलावा नियमित व्यायाम, भोजन में नमक का न्यूनतम उपयोग व फलों का अधिकाधिक सेवन से इस रोग से बचाव हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें