गुरुवार, 23 मई 2013

रतीष आज भारनाट्यम की प्रस्तुति भोपाल।


अनेक प्रतिष्ठित अलंकरण एवं सम्मान प्राप्त जी. रतीष बाबू आज राजधानी के शहीद भवन में प्रस्तुति देंगे। रतीष ने देश-विदेश में 700 से अधिक प्रस्तुतियां दी हैं।
ेअपनी प्रस्तुति के दौरान भाव भंगिमा के लिए जाने-जाने वाले रतीष बाबू पद्मश्री अडायर के लक्ष्मण के शिष्य हैं। इन्होंने ५ साल की अल्पायु से ही शास्त्रीय नृत्य की शिक्षा प्रारंभ कर दी थी। वे भरतनाट्यम् एवं कुचीपुड़ी नृत्य में अपनी अलग पहचान रखते हैं। रतीष प्रतिष्ठित शास्त्रीय नृत्य संस्थान 'नृत्याथी कलाक्षेत्रम्' के स्थापक भी हैं। प्रस्तुति के दौरान मुख पर ज्यामितिक प्रभावों एवं भावों से वे दर्शकों को मंत्रमुग्घ कर देते हैं। कार्यक्रम पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें