मंगलवार, 28 मई 2013

पटवारियों को शोकाज नोटिस

-मामला झुग्गीबस्तियों के सर्वे की बैठक का 
भोपाल। 
झुग्गीबस्तियों के सर्वे से संबंधित बैठक में गैर हाजिर पटवारियों को एसडीएम ने शोकाज नोटिस जारी कर दिया है। मंगलवार को श्री श्रीवास्तव ने यह बैठक बुलाई थी। 
मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार शहर में झुग्गीवासियों को पट्टे देने सर्वे चल रहे हैं। इसका पालन राजधानी भेापाल में शुरू हो गया है।सर्कुलर के आधार पर सभी सातों वृत्तों में सर्वे भी हो रहा है। तहसील हुजूर क्षेत्र में एसडीएम हुजूर राजेश श्रीवास्तव ने कोलार सहित अन्य ग्रामीण गांवों के सर्वे के लिए बाकायदा टीम गठित की है। यह टीमें विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे कर झुग्गीवासियों को चिन्हित कर रही हैँ जो 31 दिसंबर 2012 से पहले से उस स्थान पर रह रहे हैं। मंगलवार को सर्वे की स्थिति की समीक्षा करने के लिए सर्वे दल के प्रभारियों (पटवारियों) की बैठक बुलाई थीं, लेकिन अधिकतर पटवारी इस बैठक से नदारद ही दिखे। इससे नाराज एसडीएम ने बैठक में अनुपस्थित रहे करीब 15 पटवारियों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। यही नहीं उन्होंने हिदायत भी दी है कि यदि यही कृत्य आगे किया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इधर इस आदेश का पालन भी देर शाम शुरू कर दिया गया । बताया जा रहा है कि जो पटवारी बैठक से नदारद थे उन्हें नोटिस भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें