मंगलवार, 28 मई 2013

निशांत ने संभाली कुर्सी, निकुंज को दी विदाई

-४ बजे पहुंचे नए कलेक्टर कलेक्टोरेट, चार्ज लेते हुए चल दिए 
भोपाल। 
कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव को सोमवार को अधिकारियों विदाई दी। इससे पहले श्री श्रीवास्तव ने नवांगत कलेक्टर २००३ बैच आईएएस निशांत बरबड़े को पदभार सौंपा। वे खुद श्री बरबड़े को लेने अपनी एम्बेसडर से गए। 
सोमवार शाम 4 बजे उन्होंने औपचारिकाताएं पूरी की। और विधिवत निवर्तमान कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने श्री बरबड़े को चार्ज सौंपा। इस दौरान नवीन कलेक्टर को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बधाई दी। हालांकि श्री बरबड़े १० मिनट बाद ही कलेक्टोरेट से एक फोन कॉल आ जाने के बाद चले गए। 
...मेरी प्राथमिकता शासकीय योजनाएं 
इस १० मिनट के दौरान उन्होंने शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन पहली प्राथमिकता बताया। श्री बरबड़े बोले भोपाल जिले के विकास में बाधक बन रही समस्याओं के निराकरण के प्रयास किए जाएंगे। वे बोले इस शहर से अच्छी तरह वाकिफ हूं। भोपाल में शासन की जो भी योजनाएं हैं उनका क्रियान्वयन ठीक तरीके से हो इस पर ज्यादा ध्यान रहेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें