गुरुवार, 23 मई 2013

आज छात्र सीखेंगे पढ़ाने के गुर

-बीएड के विद्यार्थियों को माइकल देंगे सीसीआई की जानकारी
-श्रीसाईं कालेज ऑफ एज्यूकेशन में होगा व्याख्यान
भोपाल।
कोलार रोड स्थित श्रीसाईं कालेज ऑफ एज्यूकेशन में शुक्रवार को 'सतत् शिक्षा मूल्यांकनÓ (सीसीआई) विषय पर व्याख्यान होगा। व्याख्यान जवाहर लाल नेहरू, भेल के प्रार्चाय माइकल पटोले देंगे। इस दौरान बीएड विषय के छात्र-छात्राएं सवाल जवाब भी कर सकते हैं।
कॉलेज की प्रार्चाय डॉ. गुंजन शुक्ला ने बताया, ऐसे विद्यार्थी जो बीएड कर रहे और भविष्य में शिक्षण की दिशा ही चुनना चाहते हैं उनके लिए यह स्वर्णिम अवसर है। व्याख्यान सुबह ११.३० बजे शुरू होगा, इसमें अन्य कॉलेज के छात्र-छात्राएं व शिक्षक भी उपस्थित रहेंगे। खास तौर व्याख्यान मूल्याकांन और प्रबंधन पर आधारित होगो। सीबीएसई ने तीस साल पहले इस अनिवार्य कर किया है। सीसीआई को बारिकी से जानने और समक्षने के बाद शिक्षक को किस प्रकार कक्षा में पाठ्यक्रम विद्यार्थी को पढ़ाना व समझाना है के बारे में पता चलता है। स्कूल शिक्षा में यह विषय अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है। इस दौरान कॉलेज की श्रीमती रश्मि ठाकरे, सीमा श्रीवास्तव, अनामिका श्रीवास्तव और प्रीति शर्मा भी विषय से संबंधित छात्रों की जिज्ञासाओं को दूर करेंगी। व्याख्यान में कॉलेज के एग्ज्यूकेटिव डायरेक्टर गौरव तिवारी सहित अन्य कॉलेज के शिक्षक भी उपस्थित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें