गांधीनगर-रायसेन नए बाइपास रोड पर शनिवार सुबह ट्रक की टक्कर से एक बैल की मौत हो गई। प्रत्यदर्शी वृंदावन मीना अग्निहोत्री ने बताया कि बैल मालिक सं ावत: राजगढ़ जिले का निवासी है जो समीपस्थ ग्राम अचारपुरा में चल रह पशु मेले में अपने बैलों को बेचने की गरज लेकर आया था। घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे की है। पशु मालिक अपने बैलों को सड़क पार करा रहा था। त ाी रायसेन रोड से गांधीनगर की ओर तेज गति से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी-07-एचबी-0836 के चालक की लापरवाही से ट्रक ने बैल को सीधी टक्कर मार दी, जिससे बैल की तुरंत मौत हो गई। हालांकि ट्रक चालक को क्षेत्र के ग्रामीणों ने पकड़ लिया था, किंतु अपराध बोध से क्षुब्ध चालक द्वारा माफी मांगे जाने पर उसे छोड़ दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें