रविवार, 19 मई 2013

बीआरटीएस कॉरीडोर ट्रायल

आरआरएल तिराहे से मिसरोद के बीच होगा
भोपाल। 
बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) कॉरीडोर का ट्रायल 1 जून से शुरु हो जाएगा, जोकि आरआरएल तिराहे से मिसरोद तक होगा। शुरुआत में 15 दिन के लिए ड्राई रन होगा, जिसमें खाली बसों को कॉरीडोर में दौड़ाया जाएगा। इसके बाद 2 महीने के लिए ट्रायल रन होगा, जिसमें विभिन्न समूहों और विशेष आमंत्रितों को मुफ्त यात्रा करवाई जाकर मिलने वाले सुझावों के आधार पर अपेक्षित सुधार किया जाएगा।
चंद्रमौली मिश्रा, सीईओ, बीआरटीएस कॉरीडोर का करीब 92 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, सिर्फ सौंदर्यीकरण और लाइटनिंग आदि का काम बाकी है। ऐसे में कॉरीडोर में बसों का ट्रायल 1 जून से शुरु करने की तैयारी में नगर निगम प्रशासन है। ट्रायल के लिए आरआरएल तिराहे से मिसरोद तक 6.1 किमी लंबाई वाले कॉरीडोर में बसें चलाई जाएंगी। ट्रायल दो चरणों में होगा, जिसके पहले चरण में 15 दिन के लिए बिना यात्रियों के खाली बसों को विभिन्न स्तर की गति पर चलाया जाएगा। इसमें बसों की क्रासिंग और डेडीकेटेड लेन में चलने के दौरान सुरक्षा मानकों का परीक्षण होगा। निगम प्रशासन चाहता है कि, ट्रायल के बाद बसों के संचालन के दौरान यात्रियों को सुविधा और सुरक्षा मिले। इसके लिए किसी भी स्तर पर कोताही से बचने के लिए शुरुआत में ड्राई रन ट्रायल होगा, जिसमें विशेषज्ञों की टीम बसों में बैठेगी और बस संचालन के दौरान हर पहलू पर पैनी नजर रखेगी। इस दौरान किसी भी तरह की खामी के सामने आने पर तत्काल सुधार किया जाएगा।
दो महीने मुफ्त मिलेगी सुविधा
जून,15 के बाद दो महीने तक वास्तविक ट्रायल रन होगा। इस दौरान यात्रियों को मुफ्त में बसों की सवारी करवाई जाएगी। इसके तहत निगम प्रशासन की योजना है कि मुफ्त यात्रा के दौरान विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों के छात्र, शासकीय, अशासकीय कार्यालयों के कर्मचारियों के साथ ही विभिन्न चयनित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को यात्रा करवाई जाएगी। विभिन्न कला दल और साहित्यकारों के साथ ही समाजसेवियों और सेवानिवृत्त अधिकारियों कर्मचारियों को भी इसमें शामिल करवाया जाएगा। दरअसल, निगम प्रशासन की सोच है कि समाज के अधिकतम लोगों तक पहुंच बनाई जाकर लो फ्लोर बसों से यात्रा के लिए माहौल तैयार किया जा सके।
सुझावों के अनुसार होगा सुधार
दो महीने तक विभिन्न यात्री समूहों को मुफ्त में यात्रा करवाने के साथ ही बस स्टाप पर चढऩे उतरने और टिकट लेने आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान यात्रियों से अनुभव पूछने के साथ ही सुझाव लिए जाएंगे। इन सुझावों का परीक्षण होकर अगले 24 से 48 घंटे में अपेक्षित सुधार कर दिया जाएगा। इसके बाद फिर से यात्रियों से सुधार पर अंतिम राय ली जाएगी।
55 नई बसों से होगा ट्रायल
कॉरीडोर ट्रायल के लिए 55 नई लो फ्लोर बसों को उतारा जाएगा। इनमें से 20 एसी और 35 नान एसी बसें होंगी। इन बसों की खेप 1 जून से पहले-पहले तक आ जाएगी। इन बसों का संधारण कार्य बैरागढ़ डिपों में होगा, जहां बसों को रात्रि के दौरान खड़ा भी किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें