गुरुवार, 23 मई 2013

विद्यार्थी खुलकर बोले खुले मंच पर


-इग्नू के कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के छात्र-छाएं, पूछे सवाल, मिले जवाब
भोपाल। 
 बैरागढ़ स्थित संत हिरदाराम गल्र्स कालेज में बुधवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा खुला मंच का आयोजन किया। इसमें प्रदेश भर से इग्नू से अध्ययन कर रहे और करने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों ने सवाल-जवाब किए। यह कार्यक्रम छह भागों पर आधारित था। 
जिज्ञासुओं से सीधे संवाद के इस कार्यक्रम में इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक एसपी पांडे और अनुभाग अधिकारी (प्रशासन) सीपी मुरसेनिया ने जवाब दिए। कार्यक्रम में इग्नू से जुड़े डॉ. एसपी सिंह और श्रीकांत हुल्डे भी उपस्थित थे। 
दोपहर १२.३० से शुरू हुआ यह कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। मंच के जरिए कुल छह भाग जैसे इग्नू की स्थापना, उद्देश्य-
क्षेत्राधिकार, मान्यता, पाठ्यक्रम एवं प्रवेश प्रक्रिया, शिक्षा पद्धति व कार्य प्रणाली आदि की जानकारी उपस्थित प्रतिभागियों को दी गई। इस दौरान अधिकांश छात्रों के सवाल थे कि सत्रीय कार्य देर में मिलते हैं। इसी के चलते मूल्यांकन और ग्रेड चढऩे में देरी होती है। साथ ही पाठ्यक्रम भी समय पर नहीं मिल पाता। जिस वक्त इग्नू से पाठ्क्रम सामग्री निकले उस वक्त फोन और ईमेल के जरिए विद्यार्थी को सूचित किया जाए। इससे उसे इसकी जानकारी मिल पाएगी और पढ़ाई समय पर शुरू होगी। छात्रों ने कहा कि उनके घर पर पाठ्यक्रम सामग्री नहीं आती इसे लेने पोस्ट ऑफिस जाना पढ़ता है। इस पर श्री पांडे ने इन समस्याओं का आश्वासन दिया। साथ ही कई प्रश्नों का विस्तार से जवाब दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को समस्या से बचने के उपाय भी बताए। श्रीकांत ने कम्प्यूटर, ई-मेल का उपयोग एवं एसएमएस की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री पांडे ने बताया जल्द ही इग्नू समस्याओं के समाधान के लिए लोकतांत्रिक तरीके अपनाने जा रहा है। इसके तहत जल्द ही हेल्प लाइन, ई-मेल और एसएमएस अलर्ट सेवाओं को शुरू किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें