गुरुवार, 16 मई 2013

पट्टे बांटने जल्द करें सर्वे : कलेक्टर ,भोपाल

कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को कलेक्टर सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिन्हित की गई सभी झुग्गी बस्तियों में जल्द से जल्द सर्वे किया जाए। सर्वे सर्कुलर के आधार पर ही करने के निर्देश दिए। 
बैठक झुग्गीबस्तियों के सर्वे की समीक्षा को लेकर थी। बैठक में वे बोले वे लोग जिन्होंने सड़क, नाले की जमीन पर बने पक्के मकानों, किसी विभाग की जमीन, घर या शासकीय कालेज अथवा यूनिवर्सिटी के कैंपस में यदि झुग्गियां बना ली है तो उन्हें सर्कुलर के अनुसार योजना का लाभ नहीं मिलेगा। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उनका सर्वे में नाम न जोड़ा जाए। वे बोले सर्कुलर में जो निर्देश दिए गए हैं उसके हिसाब से उन्हीं लोगों के नाम जोड़े जाएंगे जिनके निवास 31 दिसंबर, 2012 से पहले का है। उन्हीं को स्थाई और अस्थाई पट्टे मिलेंगे। श्री श्रीवास्तव ने निर्देश दिए कि प्रत्येक कर्मचारी सर्वे के दौरान इस बात का ध्यान रखे कि स्थाई पट्टे केवल उन्हीं झुग्गीवासियों को मिलेंगे, जिन्हें उनके मूल स्थान से नहीं हटाया जाना है। सर्वे इस प्रकार से करें कि भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। 

ेटीम गठित सर्वे इक्का-दुक्क वृत्तों में 
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव जब बैठक ले रहे थे, तब यह बात सामने आई कि जिले सातों वृत्तों में सर्वे टीम गठित हो चुकी हैं, लेकिन तीन ही वृत्तों में काम शुरू हुआ है। बैठक में सभी वृत्तों के एसडीएम सहित नोडल एजेंसी पीओ डूडा उपस्थित थे। बैठक में सभी एसडीएम ने अपने अपने क्षेत्र में बनाए गए दल व चिन्हित की गई झुग्गी बस्तियों की जानकारी दी। कलेक्टर ने सभी वृत्तों के एसडीएम को निर्देश दिए कि वे सर्वे के काम जल्द शुरू करें। वहीं निर्धारित समय सीमा में इसे समाप्त करें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें