रविवार, 19 मई 2013

'बुद्धु बॉक्स' से गायब होने लगे चैनल

-हाईकोर्ट के आदेश के बाद केबल ऑपरेटरों ने पालन किया शुरू 
-अब तक 12 चैनलों के एनालॉग सिंगनल हुए बंद 
भोपाल। 
जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश के बाद केबल ऑपरेटरों ने इसका पालन करना शुरू कर दिया है। बिना सेटअप बॉक्स चलने वाले केबल टीवी (बुद्धु बॉक्स) पर गुरुवार से असर दिखने लगा। 12 चैनलों के एनालॉग सिंगनल बंद कर दिए गए हैं। 
यह 100 चैनलों की श्रृंखला में से किए गए हैं। इसे शहर के तीनों ऑपरेटरों ने एक साथ अमल में लिया है। जिन टीवी सेटों पर सेटअप बॉक्स लगे हैं, वहां इन सेवाओं का प्रसार जारी है। वहीं गुरुवार को शहर के कुछ इलाकों में सिंगनल की परेशानियां भी आईं, जिसके चलते कुछ समय के लिए चैनल नहीं दिखाई दिए। ऑपरेटरों का कहना है, अभी कोर्ट का आदेश नहीं मिला है, इसलिए एनालॉग सिंगल्स एकदम से बंद नहीं कर सकते। एडीएम से अनुमति और आदेश मिलने के बाद सेवाएं बंद की जाएंगी। 

-आदेश का इंतजार 
उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के इंतजार में आपरेटरों के साथ जिला प्रशासन भी है। उल्लेखनीय है सेटअप लगाने की अनिवार्यता वाली याचिका को बुधवार को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद भोपाल के तीनों एमएसओ ने एनालॉग सिंगनल बंद कर दिए। आदेश के बाद से ही सक्रीयता दिखाई देने लगी है। सूत्रों की माने तो कोर्ट के आदेश का जिला प्रशासन व केबल ऑपरेटर मिलते ही तेजी से इस दिशा में काम होता दिखाई देने लगेगा। 

...और बढ़ गए भाव 
चैनलों का लुत्फ लेना है तो सेटअप बॉक्स लगाना होगा। नहीं तो दूसरा विकल्प डीटूएच लगवाने का है। केबल उपभोक्ताओं को सेटअप बॉस लगवाने के लिए 800 से 1000 रुपए देना होंगे। हालांकि केबल आपरेटरों ने सेटअप बॉस के लिए तीन माह पहले से ही यह दाम लेना शुरू कर दिए थे। वहीं पूर्ण रूप से अनिवार्यता की बात आने से पहले इसके दाम ५०० से ६०० रुपए थे। हेथवे व डीजी के केबल ऑपरेटर गिरीश शर्मा ने बताया, एनालॉग सिंगनल्स की सेवाएं धीरे-धीरे बंद की जा रही हैं। फिलहाल शहर में संचालित नेटवर्क के जरिए 100 में से 12 चैनल बंद कर दिए गए हैं। सेटअप बॉक्स की कीमत को लेकर उन्होंने कहा, जो रेट एडीएम की बैठक में तय हुए थे, उसके आधार पर उन्हें लगाया जा रहा है। 

-वर्जन 
अभी आदेश नहीं मिला है। आदेश मिलते ही, केबल आपरेटरों को निर्देशित किया जाएगा। कि वह एनालॉग सिंगनल्स बंद करें। 
उमांशकर भार्गव, एडीएम, भोपाल 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें