मुख्य सचिव ने की समीक्षा
भोपाल।
मुख्य सचिव आर. परशुराम ने आज मंत्रालय में उज्जैन के सिहंस्थ-कुंभ 2016 के आयोजन की पूर्व तैयारियों और निर्माणाधीन कार्यो की एक बैठक में समीक्षा की । बैठक में लगभग सौ करोड़ रुपए के 18 नए कार्यो की मंजूरी प्रदान की गई । ये कार्य नगर निगम उज्जैन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग और मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किए जाएंगे ।
आज स्वीकृत प्रमुख कार्यो में सात सरोवरों का विकास (रुद्र सागर छोड़कर) सिहंस्थ कुंभ मेला पड़ाव क्षेत्र पहुंच मार्ग, उज्जैन शहरी क्षेत्र में चौड़े किए गए मार्गों पर सैन्ट्रल लाइटिंग हरिफाटक ब्रिाज जंक्शन के चौड़ीकरण, लालपुल के पास रेलवे ओव्हर ब्रिाज, मंगलनाथ मंदिर और सिद्धनाथ मंदिर के मध्य क्षिप्रा नदी पर पुल, गऊघाट पर स्थापित 12 एमजीडी प्लांट का सिविल और इलेक्ट्रीकल कार्य, अम्बोदिया प्लांट पर मैकेनिकल कार्य, भेरुगढ़ में 132/33 केवी विद्युत उपकेंद्र शामिल हैं। मुख्य सचिव ने बैठक में अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यो की पूर्णता यथा समय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । मुख्य सचिव ने कहा कि सिंहस्थ कुंभ के लिए किए जाने वाले कार्यो का स्थायी लाभ लिए जाने पर भी ध्यान दिया जाए । नए निर्माण कार्यो से उज्जैन शहर का स्वरुप भी अपेक्षाकृत आधुनिक बनना चाहिए । मुख्य सचिव ने चल रहे कार्यो की विभागवार जानकारी प्राप्त की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें