मंगलवार, 28 मई 2013

आईआईएफएम के सामने से हटाईं ४० झुग्गियां भोपाल।

भारतीय वन प्रबंधन संस्थान (आईआईएफएम) के सामने शासकीय जमीन से मंगलवार को जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 40 झुग्गियां हटाईं। यह झुग्गियां दो माह पहले बनाई गई थीं। 
यहां झुग्गियां निर्माण की शिकायत एसडीएम टीटी नगर वृत्त सुनील दुबे को कुछ दिन पहले की गई थी। इस पर श्री दुबे ने इसकी जांच कराई, जिसमें निर्माण की बात सामने आई। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। दोपहर २ बजे मौके पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ और कनिष्ठ अफसरों के साथ नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अमला पहुंचा। जैसे ही अधिकारियों को झुग्गीवासियों ने देखा तो हंगामा शुरू कर दिया। लेकिन एसडीएम ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश पूर्व में ही दे दिए थे। इसके बाद कार्रवाई शुरू की गई। एसडीएम श्री दुबे ने बताया कि यह जमीन हाउसिंग बोर्ड की है। पूर्व में भी यहां अतिक्रमण की बात सामने आ चुकी है। इसको लेकर एक पत्र हाउसिंग बोर्ड को भेजा गया था, जिसमें आला अधिकारियों को अपनी जमीन सुरक्षित करने को कहा गया था। अब इस जमीन से झुग्गियों को हटाने हाउसिंग बोर्ड ने कहा था, जिस पर जिला प्रशासन ने सहयोग दिया है। श्री दुबे ने बताया, अतिक्रमण हटाया जा रहा था, तब कुछ लोगों ने हल्ला करते हुए इसके कागज होने की बात कही। हमने मौके पर ही दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन कोई भी व्यक्ति कागज नहीं दिखा पाया। मौके पर तहसीलदार संजीव केशव पांडे और नगर निगम अमला उपस्थित था। बताया जाता है कि उक्त जमीन पर पूर्व आरआई हामिद खान ने पैसे लेकर झुग्गियां बनाने की अनुमतियां दे दी थीं। उनकी मृत्यु के बाद वर्तमान में इसका जार्च अमित दीक्षित को दिया गया है, जो कि पटवारी हैं। जबकि यह क्षेत्र आरआई सर्किल के तहत आता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें