ई गर्वरनेन्स से ऐसी व्यवस्था की जाय कि आम आदमी ई गर्वरनेन्स के लाभ को अनुभव करे । जल संसाधन और भोपाल जिला प्रभारी मंत्री जयंत मलैया ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित डिस्ट्रिक्ट ई गर्वरनेन्स सोसायटी की बैठक में यह बात कही । बैठक में कलेक्टर निशांत बरबड़े सोसायटी के सदस्य और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री श्री मलैया ने कहा कि एक आम आदमी राशन कार्ड बी पी एल कार्ड के लिए आवेदन देता है और ई गर्वरनेन्स सोसायटी के द्वारा उसे उसके आवेदन पर हुई कार्यवाही की जानकारी एस एम एस से देते है तो एसा कर हम उसे ई गर्वरनेन्स के लाभ से परिचित कराते है । यह एक उदाहरण है इस दिशा में और कई नूतन प्रयास किये जाना चाहिए ।
बैठक में डिस्ट्रिक्ट ई गर्वरनेन्स सोसायटी के तहत संचालित चार लोकसेवा केन्द्रों और एनके द्वारा दी जा रही सेवाओं के संबंध में जानकारी सहित ई गर्वरनेन्स सोसायटी के कार्य की समीक्षा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें