मंगलवार, 28 मई 2013

पायलट-डे :

108 के जीवन रक्षक हुए सम्मानित 
भोपाल। 
जीवीके ई.एम.आर.आई. 108 एम्बुलेंस ने बीते वर्ष समय पर अस्पताल पहुंचाकर हजारों मरीजों की जान बचाने वाले 9 उत्कृष्ट एम्बूलेंस पायलटस (ड्रायवर्स) को पायलट्स दिवस के अवसर पर प्रदेश के गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने सम्मानित किया। जी.वी.के. ई.एम.आर.आई. द्वारा पायलट डे हर साल प्रबंधन कर्मचारियों और स्वास्थ्य विभाग को उनके द्वारा दी गई सेवाओं का आभार व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। ये पायलट्स 'गोल्ड्न आवर्स' के अन्दर आपातकालीन स्थानों से मरीजों को अस्पतालों में शिफ्ट करने की और समय पर कीमती जानें बचाने की सेवा प्रदान कर रहे हैं। पायलटों ने मरीजों को सुरक्षा और तेजी के साथ अस्पतालों में शिफ्ट करने का महत्वपूर्ण कार्य संभाला है। उन्होंने मरीजों को प्री-हॉस्पिटल इमरजेंसी मेडीकल केयर प्रदान करने में इमरजेंसी मेडीकल टेकनिशियंस की सहायता भी की। जी.वी.के. ई.एम.आर.आई. के ऑपरेशंस प्रमुख (मध्यप्रदेश) देवेन्द्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि 108 एम्बुलेंस में पायलट एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभातें है क्योंकि जल्द से जल्द दुर्घटना स्थान पर पहुँच कर मरीजों को नजदीकी अस्पताल में ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए सही सलामत पहुँचाना उनके हाथों में होता है। मुझे इन लाइफ सेवर्स को पुरुस्कार देते हुए बहुत ख़ुशी महसूस हो रही है।

-ये हुए सम्मानित 
आनंद विश्वकर्मा (भोपाल), रामविश्वास मिश्र (जबलपुर), अजय द्विवेदी (रीवा), प्रदीप मिश्र (दमोह), संजय मंडलोई (इंदौर), रामवीर सिंह (दतिया), मतलूब सलीम (सीहोर), इन्द्र रजक (ग्वालियर) तथा संगीत प्रजापति (सागर) शामिल हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें