-भूतपूर्व सैनिक ने सुनाई कलेक्टर को आप बीती, जनसुनवाई में आए 98 आवेदन
भोपाल।
भूतपूर्व सैनिक एएससी आर्मी हरिराम सेन ने कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव को जनसुनवाई में आवेदन देते हुए कहा, मैं सेना से १९६९ में सेवा निवृत्त होने के बाद १९७६ में मप्र सड़क परिवहन निगम में चालक के रूप में भर्ती हो गया था। २००० में मैं यहां से सेवा निवृत्त हुआ, लेकिन मुझे निगम से कार्यअवधि में नाईट हाल्ट, ओव्हर टाईम, दीपावली बोनस, फेस्टिवल एलाउंस, उपादान सुरक्षा निधि, 7/16का एरियर्स तथा सन 1987 से लेकर सन 2000 तक की बकाया राशि अब तक नहीं मिली। कलेक्टोरेट की जनसुनवाई में ८६ आवेदन आए।
ेहरिराम सेन की बात सुन कलेक्टर ने श्री श्रीवास्तव ने प्रबंध संचालक मप्र सड़क परिवहन निगम को निर्देशित किया है कि वह इस प्रकरण का तत्काल निराकरण करें। ग्राम बरखेड़ा सालम निवासी हरिप्रसाद दर्जी ने अपने शिकायती आवेदन में बताया कि खसरा नंबर -1099, 1100, 1101, 1102 कुल रकबा 4.17 हेक्टेयर कृषि भूमि जो कि ग्राम बरखेड़ा सालम में स्थित है और मेरे ही नाम दर्ज है। उन भूमि पर ग्राम का सरपंच दादागिरी कर जबरन रोड बनाया जा रहा है। यही नहीं कृषि भूमि पर पेड़ लगे हुए थे उसे भी कटवा दिया गया है। इधर अल्प सं यक एवं मदरसा विकास संघ भोपाल के सचिव ने शिकायती आवेदन में बताया कि शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय भोपाल के अल्प संख्यक और ओबीसी वर्ग के सभी छात्रों को छात्रवृत्ति के चैक अब तक प्राप्त नहीं मिले हैं। इस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल को जांच के आदेश दिए और छात्रों छात्रवृत्ति दिए जाने को कहा।
-वादा भर किया शादी का
विकास नगर निवासी नीतू पिता भोलाराम ने अपने शिकायती आवेदन में बताया कि सी-25 जनता क्वार्टर गौतम नगर निवासी अजय ओरिया के साथ उसके घर पर वह पिछले दो साल से रह रही है। इस दौरान उन दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने। इस दौरान अजय ने शादी का वादा भी किया था, लेकिन अब वह शादी करने से इंकार कर रहा है। यहीं नहीं 20 मई -13 को छिपकर शादी भी कर ली है। 22 मई को आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया है। जब शादी से पहले मोबाइल पर अजय से बात की थी तो उनका कहना था कि शादी तो मम्मी के लिए कर रहा हूं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें