मंगलवार, 28 मई 2013

पी गणेश का लायसेंस निरस्त ,भोपाल

डीजल चोरी के आरोप में अपने ड्रायवर की हत्या मामले में फंसे भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद पी गण्ेाश का शस्त्र लायसेंस निरस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने जाते जाते की। उन्होंने यह कार्रवाई लोक सुरक्षा के हित को ध्यान में रखते हुए आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17/3 के अंतर्गत की है। सोमवार को नए कलेक्टर को चार्ज देने से पहले यह आदेश जारी कर दिए थे। हत्या के आरोप में फंसे पी गणेश के शस्त्र लायसेंस को निरस्त करने के लिए रातीबड़ थाना प्रभारी रियाज इकबाल ने 20 मई को  जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा था। इसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें