अधिवक्ताओं ने नहीं किया न्यायालीन काम
भोपाल।
कांग्रेस के विधि एवं मानव अधिकारी विभाग के आव्हान पर कलेक्टोरेट में कांग्रेस समर्थित अधिवक्ताओं ने आधे दिन कोई काम नहीं किया। इस दौरान लोग पेशी व अन्य कामों के लिए परेशान होते रहे।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं पर नक्सलियों द्वारा किए हमले के खिलाफ आधे दिन न्यायालीन कार्यों का वहिष्कार किया। बंद में यहां के दर्जन भर से अधिक अधिवक्ता शामिल थे। विभाग के प्रदेश सचिव सै. खालिद केस के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नवीन अपर कलेक्टर बाबूसिंह जामौद से मिला। इस दौरान इन्होंने श्री जामौद को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने छग रमनसिंह सरकार को बरखास्त करते हुए यहां राष्ट्रपति शासन लागू करने को कहा। साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने श्री केस द्वारा लिखी 'सूचना का सारथी' और जिला बदर कानून संबंधित किताब उन्हें भेंट की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें