नीरज उर्फ शूटर व अफसर पिता नवाब खां सहित नौ आदतन अपराधियों को गुरूवार को जिलाबदर कर दिया गया है। अपर जिला मेजिस्ट्रेट दक्षिण बसंत कुर्रे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में जहां आठ आदतन अपराधियों को छह माह के लिए तथा एक को एक साल के लिए शहर सहित आसपास के जिलों की सीमांओं से दूर चले जाने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर जिला मजिस्ट्रेट दक्षिण श्री कुर्रे ने बताया कि नौ आदतन अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर के आदेश मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी किए गए हैं। जारी आदेश में हसीब भेड़ा आत्मज फूल सिंह थाना एमपी नगर को एक वर्ष के लिए, इकराम आत्मज शेख सुभराती थाना पिपलानी, नीरज उर्फ शूटर आत्मज कौशल थाना टीटी नगर, सोयेब आत्मज मु तार खां थाना एमपी नगर, सत्यदेव आत्मज वासुदेव थाना गोविन्दपुरा, दीपक बबन आत्मज खेमचंद बबन थाना टीटी नगर, परवेज उर्फ सलमान आत्मज मुन्ने खां थाना अशोका गार्डन, अफसर आत्मज नवाब खां थाना एमपी नगर तथा राजेश उर्फ छोटू आत्मज रामबकस मीना निवासी गोविन्दपुरा को छह- छह माह के लिए जिलाबदर किया गया है। इन सभी अपराधी आपराधिक गतिविधियों में लगातार लिप्त रहने, समाज विरोधी गतिविधियां घटित करने और तनाव के हालात पैदा करने के चलते जिलाबदर किया गया है। जारी आदेशों में खुलासा किया गया है कि इन अपराधियों का अच्छा खासा आपराधिक रिकार्ड है और इनके खिलाफ अनेक गंभीर किस्म के मामले कायम हैं। पुलिस द्वारा बार-बार कार्यवाही करने के बावजूद इनकी आपराधिक गतिविधियों में कोई कमी नहीं आई। पुलिस द्वारा दिए गए प्रतिवेदन में इन अपराधियों के खिलाफ मारपीट, अवैध शस्त्र रखने आदि के अपराध दर्ज किए जा चुके हैं। इनके खिलाफ की गई कार्यवाहियों के वावजूद यह अपराधी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आये।
अपर जिला मजिस्ट्रेट दक्षिण श्री कुर्रे ने बताया कि नौ आदतन अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर के आदेश मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी किए गए हैं। जारी आदेश में हसीब भेड़ा आत्मज फूल सिंह थाना एमपी नगर को एक वर्ष के लिए, इकराम आत्मज शेख सुभराती थाना पिपलानी, नीरज उर्फ शूटर आत्मज कौशल थाना टीटी नगर, सोयेब आत्मज मु तार खां थाना एमपी नगर, सत्यदेव आत्मज वासुदेव थाना गोविन्दपुरा, दीपक बबन आत्मज खेमचंद बबन थाना टीटी नगर, परवेज उर्फ सलमान आत्मज मुन्ने खां थाना अशोका गार्डन, अफसर आत्मज नवाब खां थाना एमपी नगर तथा राजेश उर्फ छोटू आत्मज रामबकस मीना निवासी गोविन्दपुरा को छह- छह माह के लिए जिलाबदर किया गया है। इन सभी अपराधी आपराधिक गतिविधियों में लगातार लिप्त रहने, समाज विरोधी गतिविधियां घटित करने और तनाव के हालात पैदा करने के चलते जिलाबदर किया गया है। जारी आदेशों में खुलासा किया गया है कि इन अपराधियों का अच्छा खासा आपराधिक रिकार्ड है और इनके खिलाफ अनेक गंभीर किस्म के मामले कायम हैं। पुलिस द्वारा बार-बार कार्यवाही करने के बावजूद इनकी आपराधिक गतिविधियों में कोई कमी नहीं आई। पुलिस द्वारा दिए गए प्रतिवेदन में इन अपराधियों के खिलाफ मारपीट, अवैध शस्त्र रखने आदि के अपराध दर्ज किए जा चुके हैं। इनके खिलाफ की गई कार्यवाहियों के वावजूद यह अपराधी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें