बुधवार, 22 मई 2013

संदीप होंगे भोपाल कलेक्टर! ,भोपाल


वर्तमान गुना कलेक्टर संदीप यादव को भोपाल कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपे जाने की पूरी तैयारियां पूरी हो गई हैं। सीएम हाउस में इनके नाम पर सहमति बन गई है।
इसी के साथ दो अन्य कलेक्टरों के भी प्रभारों में अदला बदली किए जाने की पूरी संभावना है। उच्च पदस्थ सूत्रों की माने तो निशांत बरबड़े, सीएम हाउस और एमबी ओझा इन दोनो की कहीं फील्ड में पदस्थ किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार देर शाम तक इन आईएएस के नामों को लेकर भारी मशक्कत चलती रही, लेकिन सूची जारी नहीं की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें