मानव संसाधन विकास मंत्रालय इस साल 12वीं कक्षा पास करने वाले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबंधित सरकारी स्कूलों के 200 छात्रों को एक-एक लाख रुपए नगद देगा। इस संबंध में मंगलवार को भोपाल स्थित पीआईबी के दफ्तर से एक प्रेस व्यक्ति जारी की गई। इसमें बताया कि इस नगद पुरस्कार की घोषणा मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. एमएम पल्लम राजू ने की है। इसके हकदार वे छात्र होंगे, जिन्होंने कक्षा नौंवी से 12वीं तक पढ़ाई की है और इस साल की 12वीं की परीक्षा सरकारी स्कूल या राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूल से पास की है। 200 में से 50-50 पुरस्कार विज्ञान, वाणिज्य, ह्यूमिनिटी और व्यवासायिक पाठ्यक्रमों के छात्रों को दिए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें