-जिला प्रशासन और निगम ने की संयुक्त कार्रवाई
भोपाल।
जिला प्रशासन और नगर निगम ने चिकलोद रोड राजधानी पेट्रोल पंप के पीछे स्थित नद्दाफपुरा कालोनी में कार्रवाई करते हुए अवैध मकान और दुकानों को जमीदोज किया। करीब १०० वर्गमीटर के क्षेत्र में यह अवैध निर्माण पसरा हुआ था।
तहसीलदार नजूल शहर वृत्त वरुण अवस्थी ने बताया, ये दुकानें और मकान शासकीय जमीन पर बने हुए थे। सन 1988 में इसे अनीस उल्ला ने बनाया था। श्री अवस्थी ने बतायो, इस जमीन को लेकर तहसीलदार कोर्ट में पिछले कई सालों से धारा-248 के ेतहत प्रकरण चल रहा था।
तहसीलदार न्यायालय ने बेदखली के आदेश दिए थे। इसके बाद अनीस उल्ला ने इसकी अपील एसडीएम कोर्ट में की थी। कोर्ट ने तहसीलदार कोर्ट का फैसला बरकरार रखा। इसके बाद अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई से पहले नगर निगम के अधिकारियों ने बिल्डिंग परमीशन सहित अन्य दस्तावेज मांगे, लेकिन अनीस उल्लो ये दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाए।
भोपाल।
जिला प्रशासन और नगर निगम ने चिकलोद रोड राजधानी पेट्रोल पंप के पीछे स्थित नद्दाफपुरा कालोनी में कार्रवाई करते हुए अवैध मकान और दुकानों को जमीदोज किया। करीब १०० वर्गमीटर के क्षेत्र में यह अवैध निर्माण पसरा हुआ था।
तहसीलदार नजूल शहर वृत्त वरुण अवस्थी ने बताया, ये दुकानें और मकान शासकीय जमीन पर बने हुए थे। सन 1988 में इसे अनीस उल्ला ने बनाया था। श्री अवस्थी ने बतायो, इस जमीन को लेकर तहसीलदार कोर्ट में पिछले कई सालों से धारा-248 के ेतहत प्रकरण चल रहा था।
तहसीलदार न्यायालय ने बेदखली के आदेश दिए थे। इसके बाद अनीस उल्ला ने इसकी अपील एसडीएम कोर्ट में की थी। कोर्ट ने तहसीलदार कोर्ट का फैसला बरकरार रखा। इसके बाद अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई से पहले नगर निगम के अधिकारियों ने बिल्डिंग परमीशन सहित अन्य दस्तावेज मांगे, लेकिन अनीस उल्लो ये दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें