गुरुवार, 16 मई 2013

गुफरान पर प्रकरण दर्ज

-कब्रिस्तान की जमीन पर दुकान निर्माण का मामला 
भोपाल। 
पूर्व सासंद और वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष गुफराने आजम के खिलाफ शाहजहांनाबाद थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है। कब्रिस्तान की जमीन पर दुकान निर्माण का यह मामला है। जिसमें दो पक्षों के बीच विवाद की बातें भी सामने आ रही हैं। 
ेपुलिस के मुताबिक न्यू कबाडखाना निवासी इस्तताक अहमद ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि लियाकत अली मार्केट के पास स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर कुछ कतिपय लोग दुकानों का निर्माण कर रहे थे। इसी बात की शिकायत लेकर बुधवार को वह और कुछ अन्य लोगों के साथ श्री आजम के पास पहुंचे। उन्होंने हमारी बात न सुनते हुए हम से ही अभद्र व्यवहार किया। हमारी बात को किसी प्रकार की तवज्जौ नहीं दी। पुलिस ने शिकायती आवेदन पर जांच करते हुए गुफराने आजम के खिलाफ धारा २९४ और ५०६ के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। 
उल्लेखनीय है इससे पहले १९७१ में गुफराने आजम पर गांधी मेडिकल छात्रों से झड़प का केस दर्ज हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें