बुधवार, 22 मई 2013

आज बेटी के दर पर 'इग्नू'

-प्रदेश भर के विद्यार्थी पूछेंगे सवाल, मिलेंगे तत्काल जवाब 
भोपाल। 
संत हिरदाराम गल्र्स कालेज में बुधवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा खुला मंच का आयोजन किया है। दोपहर १२.३० से होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश भर में इग्नू से अध्ययन कर रहे और करने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी सवाल करेंगे। 
इनका जवाब इग्नू के अधिकारियों द्वारा तत्काल दिया जाएगा। वहीं विद्यार्थियों से मिलने वाले सुझावाओं को इग्नू प्रबंधन अमल में लेगा। इस दौरान उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं और अन्य को विश्व के सबसे बड़े एकल विश्वविद्यालय की खूबियों और खासियतों के बारे में बताया जाएगा। 
अनुभाग अधिकारी (प्रशासन) सीपी मुरसेनिया ने बताया, इग्नू का यह प्रदेश स्तर का पहला व भोपाल जिले में दूसरा कार्यक्रम है। इससे पहले आनंद विहार गल्र्स कालेज में खुला मंच आयोजित किया था। उल्लेखनीय है कि इसमें कुछ विद्यार्थियों ने शिकायत करते कहा था कि क्षेत्रीय कार्यालय में फोन नहीं उठते। इसके बाद उन्होंने नि:शुल्क हेल्पलाइन सुविधा शुरू करने को कहा था। इग्नू ने इसे अमल में लिया है, जिसे दिल्ली से एप्रूवल मिल गया है। कार्यक्रम के आयोजक इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. यूसी पांडे और अन्य प्रतिनिधि हैं। पांडे ने बताया, यह आयोजन इग्नू के बारे में लोगों की राय तथा वह क्या सोचते हैं आदि पता करना है। साथ ही वह हमसे क्या अपेक्षाएं कर रहे हैं। इस बारे में खुले मंच से सीधा संवाद होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें