रविवार, 26 मई 2013

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज

-७२ केंद्रों पर 32 हजार 500 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
भोपाल। 
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा सिविल सेवा प्रारं िाक परीक्षा (प्रीलिम्स) रविवार को होगी। राजधानी में 79 केंद्रों पर प्रशासनिक सेवक बनने करीब 32 हजार 500 परीक्षार्थी इस परीक्षा देंगे। परीक्षा दो चरणों में सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक था दोपहर ढाई बजे से साढ़े 4 बजे तक होगी।
 इधर राजधानी में होने वाली इस परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त इंतजाम कर लिए गए हैं। परीक्षा में जिन अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उनको विधिवत प्रशिक्षण देने के साथ साथ ट्रायल भी करके देखा गया। यहीं नहीं इस प्रशिक्षण के दौरान सभी अधिकारियों को यूपीएससी की ओर से जारी परीक्षा संबंधी निर्देश भी बताएं गए हैं। उपायुक्त विकास सीएल डोडियार ने बताया कि 79 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा दो चरणों में होगी। पहला पेपर सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक तथा दूसरा पेपर दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक होगा। परीक्षा में मोबाईल फोन, कैलकुलेटर बैग, लंच बॉक्स आदि ले जाने की अनुमति नहीं दी होगी।
10 मिनट में भी पहुंचे लेट तो नहीं मिलेगा प्रवेश - यूपीएससी के नियमानुसार यदि कोई उ मीदवार परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद भी पहुंचता है तो उसे परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। लेट होने वाले परीक्षार्थियों के लिए यूपीएससी ने नई व्यवस्था की है। यदि वह पहला पेपर देने के लिए अपने निर्धारित केंद्र पर समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं तो वह जहां तक पहुंच गए हैं, वहां पर स्थित नजदीक के परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर परीक्षा दे सकते हैं। हालंाकि उसे दूसरे पेपर के लिए अपने आवंटित केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। यहीं नहीं इस बार हो रही परीक्षा में यदि कोई परीक्षार्थी पहला पेपर न देने के बावजूद दूसरा पेपर देना चाहता है तो उसे परीक्षा देने से मना नहीं किया जा सकता है। वह परीक्षा में स िमलित हो सकता है और उसे परीक्षा देने के लिए केंद्र प्रभारी नहंी रोक सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें