-राजधानी में है इनका दो दिवसीय दौरा
भोपाल।
अफगानिस्तान के ग्रामीण विकास एवं पुनर्वास मंत्रालय के अंतर्गत संचालित अफगानिस्तान रूरल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के एक अध्ययन दल ने मध्यप्रदेश में संचालित जिला गरीबी उन्मूलन परियोजना (डीपीआईपी) में रुचि दिखाई है। मध्यप्रदेश के दो दिवसीय भ्रमण पर यहां पहुंचे 10 सदस्यीय दल के सदस्य आज डीपीआईपी की राज्य इकाई में आयोजित बैठक में परियोजना के अंतर्गत महिलाओं के स्व-सहायता समूहों और ग्राम उत्थान समितियों के माध्यम से आजीविका संवद्र्धन एवं सामाजिक-आर्थिक बदलाव की दिशा में किये जा रहे प्रयासों से अवगत हुए। अफगानिस्तान दल के सदस्यों ने विशेषकर मध्यप्रदेश में डीपीआईपी. द्वारा समुदाय विकास एवं ग्रामीण समुदाय के साथ जुड़कर कार्य करने, प्रोड्यूसर कंपनियों के गठन, विभिन्न नवाचारों तथा रोजगार और प्रशिक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यों और उनके परिणामों के प्रति विशेष जिज्ञासा और रुचि जाहिर की। दल ने ग्रामीण समुदाय विशेषकर ग्रामीण महिलाओं के मोबलाइजेशन के कार्य की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जाना। बाद में दल के सदस्य रायसेन एवं राजगढ़ जिलों के भ्रमण पर रवाना हुए। भ्रमण में दल के सदस्य स्व-सहायता समूहों एवं ग्राम उत्थान समितियों के सदस्यों से रू-ब-रू होंगे और प्रोड्यूसर क पनियों की कार्य-प्रणाली का अध्ययन करेंगे। विश्व बैंक की प्रतिनिधि नेला अहमद के नेतृत्व में आए दल में अफगानिस्तान रूरल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के रहमतउल्लाह खान, मोह मद आसिफ, गुलाम नबी, एम. मलिकजाई, अहमद मसूद, सुलेमान सरवरी, मोह मद अशरफ, अहमद जाकी, जाकी अहमद राशिद आदि शामिल हैं।
भोपाल।
अफगानिस्तान के ग्रामीण विकास एवं पुनर्वास मंत्रालय के अंतर्गत संचालित अफगानिस्तान रूरल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के एक अध्ययन दल ने मध्यप्रदेश में संचालित जिला गरीबी उन्मूलन परियोजना (डीपीआईपी) में रुचि दिखाई है। मध्यप्रदेश के दो दिवसीय भ्रमण पर यहां पहुंचे 10 सदस्यीय दल के सदस्य आज डीपीआईपी की राज्य इकाई में आयोजित बैठक में परियोजना के अंतर्गत महिलाओं के स्व-सहायता समूहों और ग्राम उत्थान समितियों के माध्यम से आजीविका संवद्र्धन एवं सामाजिक-आर्थिक बदलाव की दिशा में किये जा रहे प्रयासों से अवगत हुए। अफगानिस्तान दल के सदस्यों ने विशेषकर मध्यप्रदेश में डीपीआईपी. द्वारा समुदाय विकास एवं ग्रामीण समुदाय के साथ जुड़कर कार्य करने, प्रोड्यूसर कंपनियों के गठन, विभिन्न नवाचारों तथा रोजगार और प्रशिक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यों और उनके परिणामों के प्रति विशेष जिज्ञासा और रुचि जाहिर की। दल ने ग्रामीण समुदाय विशेषकर ग्रामीण महिलाओं के मोबलाइजेशन के कार्य की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जाना। बाद में दल के सदस्य रायसेन एवं राजगढ़ जिलों के भ्रमण पर रवाना हुए। भ्रमण में दल के सदस्य स्व-सहायता समूहों एवं ग्राम उत्थान समितियों के सदस्यों से रू-ब-रू होंगे और प्रोड्यूसर क पनियों की कार्य-प्रणाली का अध्ययन करेंगे। विश्व बैंक की प्रतिनिधि नेला अहमद के नेतृत्व में आए दल में अफगानिस्तान रूरल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के रहमतउल्लाह खान, मोह मद आसिफ, गुलाम नबी, एम. मलिकजाई, अहमद मसूद, सुलेमान सरवरी, मोह मद अशरफ, अहमद जाकी, जाकी अहमद राशिद आदि शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें