रविवार, 26 मई 2013

जून के बाद हर गांव में अंधेरा मिटाएगी 'ज्योति'

-ऊर्जा मंत्री की पहली प्राथमिकता 24 घंटे बिजली देना 
भोपाल। 
जून माह के बाद प्रदेश हर गांव में अटल ज्योति अभियान की 'ज्योति' टिम-टिमाती दिखाई देगी। प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा प्रदेश के हर जिले की तर्ज पर हर गांव को बिजली देना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। 
वे बोले यह सरकार का ही निरंतर किया जाने वाला प्रयास है, जिसके चलते अंधेरे में डूबे रहने वाले मप्र के पास आज पर्याप्त बिजली है। अटल ज्योति अभियान के जरिए हर जिले को 24 घंटे बिजली देना शुरू किया जा चुका है। 20 जनवरी से जबलपुर जिले से इसकी शुरुआत की गई थी। प्रदेश के ५० में से 27 जिलों में इसका लाभ दिया जा रहा है। इसी माह के आखिर तक 32 गांव इस अभियान से जुड़ जाएंगे। श्री शुक्ल ने कहा, ऊर्जा विभाग ने बिजली की मांग और आपूर्ति पर ध्यान दिया। इसी के चलते प्रदेश में अब बिजली सरप्लस में है। 
-२०१८ ध्यान में 
विभाग के अनुसार बिजली की मांग 2018 तक प्रदेश में क्या होगी? इसको लेकर बिजली के सयंत्रों की स्थापना की गई है। उत्पादन में किसी प्रकार की कमी न हो इसको लेकर निजी क्षेत्र ने भी भारी निवेश किया है। वर्ष 2003 में प्रदेश में बिजली का भारी संकट था। इसी संकट को दूर करने का वादा कर भाजपा सरकार ने किया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ठाना था कि 2013 के मध्य तक प्रदेश के सभी गांवों में पर्याप्त बिजली की उपलब्ध कराई जाए। बस इसी को लक्ष्य बनाया गया और काम शुरू हुआ। उल्लेखनीय है कि राजेंद्र शुक्ल ने इस दिशा में काम किया, इसी का परिणाम रहा कि सरकार को इस महत्वकांक्षी योजना में सफलता मिली। 

-खेती में 10 घंटे बिजली
सरकार ने ने शहरों के साथ-साथ गांव और किसान का भी पूरा ध्यान रखा है। किसानों को सीजन पर 10 घंटे थ्री फेस बिजली देने की व्यवस्था की है। इसके लिए फीडर सेपरेशन के माध्यम से गांव एवं खेत की लाइन को अलग किया गया है। गांव में 24 घंटे और सिंचाई के लिए 10 घंटे थ्री फेस बिजली दी जा रही है।

-वर्जन 
जून आखिर से प्रदेश के हर गांव में 24 घंटे रोशन होगा। इस को लेकर विभाग ने तैयारियां कर ली हैं। भाजपा सरकार बिजली की आपूर्ति दृढ़ संकल्पित है। किसानों को सिंचाई के लिए 10 घंटे बिजली दी जाएगी। 
राजेन्द्र शुक्ल, ऊर्जा मंत्री, मप्र शासन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें