ेरायसेन रोड, पटेल नगर स्थित ओशो अनहद कम्यून के तत्वावधान में तीन दिवसीय नृत्य एवं ध्यान शिविर 24 से 26 मई तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें ध्यान के जरिए जीवन में खुशहाली लाने के तरीके बताए जाएंगे।
कम्यून की मां पूर्णिमा एवं साधक विनोद चुग मोदी ने बताया कि शिविर के दौरान नृत्य आधारित ग्रुप कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगा। इसके अलावा सक्रिया ध्यान सुबह साढ़े 6 बजे एवं कुण्डलनी ध्यान शाम पौने 5 बजे होगा। साथ ही सांध्य सभा शाम पौने सात बजे से शुरू होगी। इस कार्यक्रम पूना से पधारे यस ओशो पत्रिका के संपादक स्वामी संजय भारती नृत्य ध्यान विधा के माध्यम से स्वयं को एकाग्रचित्त करने व जीवन को जीने की कला की बारिकियां बताएंगे।
कम्यून की मां पूर्णिमा एवं साधक विनोद चुग मोदी ने बताया कि शिविर के दौरान नृत्य आधारित ग्रुप कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगा। इसके अलावा सक्रिया ध्यान सुबह साढ़े 6 बजे एवं कुण्डलनी ध्यान शाम पौने 5 बजे होगा। साथ ही सांध्य सभा शाम पौने सात बजे से शुरू होगी। इस कार्यक्रम पूना से पधारे यस ओशो पत्रिका के संपादक स्वामी संजय भारती नृत्य ध्यान विधा के माध्यम से स्वयं को एकाग्रचित्त करने व जीवन को जीने की कला की बारिकियां बताएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें