वार्ड-३५ का पार्षद कौन है? इसका फैसला 2 जून को सात नंबन स्टॉप स्थित सुभाष स्कूल में पुर्न मतगणना के बाद होगा। इसके लिए वर्तमान कांग्रेस पार्षद आशाराम शर्मा और संजय शर्मा को उपस्थित रहने को कहा है।
दो साल पहले यहां से कांग्रेस के आशाराम शर्मा विजयी हुए थे। उन्होंने भाजपा के संजय शर्मा को 09 वोटों से पटखनी दी थी, लेकिन संजय हार को मानने को तैयार नहीं हैं। दोबारा मतगणना कराए जाने को लेकर उन्होंने एक याचिका जिला एवं सत्र न्यायालय भोपाल में दायर की थी। इस पर न्यायालय ने १८ अप्रैल को पुर्नगणना कराने के आदेश जारी किए। पुर्नगणना में निष्पक्षता बनी रहे इसके लिए उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनो उम्मीद वरों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
-मामले पर एक नजर
नवंबर 2009 नगर निगम पार्षद के लिए चुनाव हुए थे। इसमें वार्ड-३५ से भाजपा के प्रत्याशी संजय शर्मा और कांग्रेस से आशाराम शर्मा मैदान में थे। संजय शर्मा को कुल 3509 मत मिले थे, वहीं आशाराम शर्मा को 3518। आशाराम इस चुनाव में ०९ वोटों से विजयी हुए थे। बावजूद इसके संजय शर्मा इसे मान नहीं पाए। उन्होंने न्यायालय में दस्तक दी। जिला एवं सत्र न्यायालय भोपाल में एक याचिका दायर करते हुए मतगणना को दोबारा कराने की मांग की। उन्होंने कोर्ट को बताया था कि मतगणना सही नहीं हुई है, जिसके चलते ये स्थिति बनी। कोर्ट ने
उनके वकील की दलील सुनते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को 18 अपै्रल को पुर्नगणना कर 26 जून को होने वाली सुनवाई में वस्तु स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इस पर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने इस वार्ड के मतपत्रों की पुर्नगणना कराने संबंधी निर्देश उपजिला निर्वाचन अधिकारी को दिए हैं। 2 जून को यह पुर्न मतगणना सुभाष स्कूल में सुबह 9 बजे से होगी।
-गणना के लिए १२ दल
इस पुर्न मतगणना के लिए 12 दल गठित किए गए हैं। एक दल को अतिरिक्त तौर पर रखा गया है। वार्ड-35 में 12 मतदान केंद्र थे, इसको देखते हुए यह दल गठित किए गए हैं। हर केंद्र पर एक-एक टेबिल होगी और यहीं पुर्न मगणना होगी। इसे दोनो प्रत्याशी प्रत्यक्ष देख सकेंगे।
-मत का हिसाब-किताब
प्रत्याशी पार्टी मिले मत
आशाराम शर्मा कांग्रेस 3518
संजय शर्मा भाजपा 3509
कन्हैयालाल रायकवार बसपा 39
लक्ष्मीचंद रंगा पहलवान एनसीपी 861
शादाब खान सपा 74
अकबरखान निर्दलीय 53
जयचंद कनोजिया निर्दलीय 76
कुल मतदाता - 14878
डाले गए मत- 8130
अविधिमान्य मतों की कुल संख्या - 373
-वर्जन
मतपत्रों की पुर्नगणना 2 जून होगी। दोनो ही प्रत्याशियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। प्रशासन इसकी तैयारियां कर रहा है।
एएस पंवार, उपजिला निर्वाचन अधिकारी
दो साल पहले यहां से कांग्रेस के आशाराम शर्मा विजयी हुए थे। उन्होंने भाजपा के संजय शर्मा को 09 वोटों से पटखनी दी थी, लेकिन संजय हार को मानने को तैयार नहीं हैं। दोबारा मतगणना कराए जाने को लेकर उन्होंने एक याचिका जिला एवं सत्र न्यायालय भोपाल में दायर की थी। इस पर न्यायालय ने १८ अप्रैल को पुर्नगणना कराने के आदेश जारी किए। पुर्नगणना में निष्पक्षता बनी रहे इसके लिए उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनो उम्मीद वरों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
-मामले पर एक नजर
नवंबर 2009 नगर निगम पार्षद के लिए चुनाव हुए थे। इसमें वार्ड-३५ से भाजपा के प्रत्याशी संजय शर्मा और कांग्रेस से आशाराम शर्मा मैदान में थे। संजय शर्मा को कुल 3509 मत मिले थे, वहीं आशाराम शर्मा को 3518। आशाराम इस चुनाव में ०९ वोटों से विजयी हुए थे। बावजूद इसके संजय शर्मा इसे मान नहीं पाए। उन्होंने न्यायालय में दस्तक दी। जिला एवं सत्र न्यायालय भोपाल में एक याचिका दायर करते हुए मतगणना को दोबारा कराने की मांग की। उन्होंने कोर्ट को बताया था कि मतगणना सही नहीं हुई है, जिसके चलते ये स्थिति बनी। कोर्ट ने
उनके वकील की दलील सुनते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को 18 अपै्रल को पुर्नगणना कर 26 जून को होने वाली सुनवाई में वस्तु स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इस पर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने इस वार्ड के मतपत्रों की पुर्नगणना कराने संबंधी निर्देश उपजिला निर्वाचन अधिकारी को दिए हैं। 2 जून को यह पुर्न मतगणना सुभाष स्कूल में सुबह 9 बजे से होगी।
-गणना के लिए १२ दल
इस पुर्न मतगणना के लिए 12 दल गठित किए गए हैं। एक दल को अतिरिक्त तौर पर रखा गया है। वार्ड-35 में 12 मतदान केंद्र थे, इसको देखते हुए यह दल गठित किए गए हैं। हर केंद्र पर एक-एक टेबिल होगी और यहीं पुर्न मगणना होगी। इसे दोनो प्रत्याशी प्रत्यक्ष देख सकेंगे।
-मत का हिसाब-किताब
प्रत्याशी पार्टी मिले मत
आशाराम शर्मा कांग्रेस 3518
संजय शर्मा भाजपा 3509
कन्हैयालाल रायकवार बसपा 39
लक्ष्मीचंद रंगा पहलवान एनसीपी 861
शादाब खान सपा 74
अकबरखान निर्दलीय 53
जयचंद कनोजिया निर्दलीय 76
कुल मतदाता - 14878
डाले गए मत- 8130
अविधिमान्य मतों की कुल संख्या - 373
-वर्जन
मतपत्रों की पुर्नगणना 2 जून होगी। दोनो ही प्रत्याशियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। प्रशासन इसकी तैयारियां कर रहा है।
एएस पंवार, उपजिला निर्वाचन अधिकारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें