गुरुवार, 16 मई 2013

ेकुटीर एवं ग्रामोद्योग को मिला पब्लिक अवार्ड ,भोपाल

कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती कंचन जैन को वर्ष 2013 के लिए पब्लिक सर्विस अवार्ड दिया गया है। यूनाइटेड नेशन्स द्वारा हर साल दिए जाने वाले इस अवार्ड को विभिन्न श्रेणियों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया जाता है। 
श्रीमती जैन ने मप्र महिला वित्त एवं विकास निगम में अपनी पदस्थापना के दौरान वर्ष 2002 में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए गठित महिला स्व-सहायता समूहों को सबल बनाने का काम किया। संसाधनों की पहुंच उन तक हो इस उद्देश्य से ग्रामीण हाट का संचालन एवं प्रबंधन महिला समूहों को सौंपने का निर्णय लिया। इससे ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक आत्म निर्भरता बढ़ी। इन हाट का आयोजन 11 वर्ष बाद भी बिना किसी बाहरी सहयोग के निरंतर हो रहा है। इन महिला स्व-सहायता समूहों की बचत कुछ स्थानों पर 90 हजार से भी अधिक है। श्रीमती जैन द्वारा शुरू की गई थी। हाट-बाजार का यह प्रबंधन अत्यंत कारगर रणनीती साबित हुई। इसी काम को यूनाइटेड नेशन्स की अवार्ड ज्यूरी ने सिलेक्ट किया। यूनाइटेड नेशन्स द्वारा यह पुरस्कार श्रीमती कंचन जैन को 27 जून 2013 को बहरीन की राजधानी मनामा में दिया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें