गुरुवार, 23 मई 2013

बीते वित्तीय वर्ष हुई रजिस्ट्रियों की होगी जांच


-वरिष्ठ जिला पंजीयक देखेंगे कहां हुई स्टॉम्प ड्यूटी चोरी
भोपाल।
जिला पंजीयक कार्यालय वित्तीय वर्ष 2012-13 में हुई रजिस्ट्रियों की जांच शुरू करने जा रहा है। जांच खुद वरिष्ठ जिला पंजीयक करेंगे। रजिस्ट्रियों और उनके दस्तावेजों को खंगाल इसमें हुई स्टॉम्प चोरी की गणना की जाएगी।
इसके बाद संबंधित रजिस्ट्री धारी को नोटिस भेजा जाएगा। इसके बाद रजिस्ट्री में उल्लेखित स्टॉम्प ड्यूटी चोरी की गई राशि को प्रकरण बनाकर वसूला जाएगा। हालांकि यह जांच रेंडमली (हर दूसरी या जो क्रम निर्धारित हो उसे छोड़ आगे की जांच) तरीके से होगी। यह जांच मकान, दुकान, जमीन, प्लेट सभी प्रकार की रजिस्ट्रियों की होगी।

-यहां रहेगी नजर
विभागीय अधिकारियों की माने तो जिन माहों में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रियां हुई हैं, उन रजिस्ट्रियों को सबसे पहले और अधिक गहनता से जांचा जाएगा। जनवरी-13 से मार्च-13 तक रजिस्ट्रियों की संख्या अधिक रही है। इसी प्रकार 2012 में भी ऐसे ही तीन माह को चुना गया है, जिनमें ज्यादा रजिस्ट्रियां हुई हैं। इन रजिस्ट्रियों को रेंडमली तरीके से जांचा जाएगा। वहीं अधिकारियों का यह भी कहना है कि वित्तीय वर्ष का आखरी माह होने से रजिस्ट्रियों में शातिर लोग स्टॉम्प चोरी को अंजाम देते हैं।

-पहले भी हुई है जांच
जिला पंजीयक कार्यालय रजिस्ट्रियों की पहली बार जांच नहीं कर रहा है। इससे पहले भी वह वरिष्ठ जिला पंजीयक, जिला पंजीयकों के साथ रजिस्ट्रियों की जांच करा चुका हैं। इससे पहले भी मई से जून माह के बीच इस प्रकार की जांच हो चुकी है।
यह कार्रवाई लगभग इन्हीं माह में की जाती है। वरिष्ठ जिला पंजीयक ने बताया, इसके लिए सब रजिस्ट्रार भी तैयार हैं। सूत्रों के अनुसार बीते साल हुई जांच में ऐसी कई रजिस्ट्रियां सामने आ चुकी हैं। इनसे चोरी की गई स्टॉम्प ड्यूटी वसूली जा रही है।

-तैयारी पूरी, होगी वसूली
पंजीयन कार्यालय ने ऐसी रजिस्ट्रियों की जांच के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। वित्तीय वर्ष 2012-13 में हुई रजिस्ट्रियों को खंगाला जाएगा। यह जांच रेंडमली तरीके से होगी। जांच में जिन रजिस्ट्रियों में स्टॉम्प ड्यूटी कम लगाने की बात सामने आएगी। उन के्रताओं से यह राशि वसूली जाएगी।
नरसिंह तोमर, वरिष्ठ जिला पंजीयक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें