शुक्रवार, 10 मई 2013

पेप्सी के गोदामों पर छापा

50 हजार से ज्यादा एक्सपयरी डेट की बोतलें जप्त
भोपाल। 
रायसेन जिले की औद्योगिक नगरी मंडीदीप में आज शाम पेप्सी के तीन गोदामों पर खाद्य विभाग जिला प्रशासन और औषधि प्रशासन के दल ने छापा मारकर 50 हजार से ज्यादा एक्सपायरी डेट की बोतलें जप्त कर गोदाम सील कर दी हैं। खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर दिनेश अहिरबार ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर मारे गए छापे में 50 हजार से ज्यादा एक्सपयरी डेट की बोतलें जप्त कर कार्यबाही की जा रही है।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें