बस्ती सुरक्षा मंच ने लाटरी सिस्टम का विरोध किया
संवाददाता, भोपाल
जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन के घटक बीएसयूपी के अंतर्गत अर्जुन नगर में शहरी गरीबों के लिये नवनिर्मित 484 आवासों का कम्प्युटराईज्ड लाटरी सिस्टम से आवंटन किया गया। इस दौरान बस्ती सुरक्षा मंच ने रैली निकाल कर नारेबाजी की और आवंटन में धांधली के आरोप लगाए।
अपर आयुक्त किशोर कान्याल, नगर यंत्री (प्रोजेक्ट) पीके जैन ने मंगलवार को आचार्य नरेंद्रदेव वाचनालय में आवंटन प्रक्रिया पूरी करवाई। दूसरी ओर, प्रदर्शनकारी मंच के सचिव खुमेंद्र ने कहा कि लाटरी सिस्टम में घालमेल किया गया है। अपात्रों को लाटरी सिस्टम में शामिल करके आवंटन किया गया है। हंगामे के चलते एसडीएम टीटीनगर सुनील दुबे मौके पर पहुंचे और मंच के कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लेकर जांच का भरोसा दिलाकर शांत किया।
जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन के घटक बीएसयूपी के अंतर्गत अर्जुन नगर में शहरी गरीबों के लिये नवनिर्मित 484 आवासों का कम्प्युटराईज्ड लाटरी सिस्टम से आवंटन किया गया। इस दौरान बस्ती सुरक्षा मंच ने रैली निकाल कर नारेबाजी की और आवंटन में धांधली के आरोप लगाए।
अपर आयुक्त किशोर कान्याल, नगर यंत्री (प्रोजेक्ट) पीके जैन ने मंगलवार को आचार्य नरेंद्रदेव वाचनालय में आवंटन प्रक्रिया पूरी करवाई। दूसरी ओर, प्रदर्शनकारी मंच के सचिव खुमेंद्र ने कहा कि लाटरी सिस्टम में घालमेल किया गया है। अपात्रों को लाटरी सिस्टम में शामिल करके आवंटन किया गया है। हंगामे के चलते एसडीएम टीटीनगर सुनील दुबे मौके पर पहुंचे और मंच के कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लेकर जांच का भरोसा दिलाकर शांत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें