शुक्रवार, 22 नवंबर 2013

प्रचार के लिए 10 घंटे शेष

-शांत हो जाएगा शोर से चुनाव प्रचार 
भोपाल। 
25 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार मात्र 10 घंटे का बचा है। इन शेष 10 घंटों में सभी प्रत्याशी जनसंपर्क में जान फूंकने की कोशिश में जुट जाएंगे। गली, मौहल्ले, चौक-चौराहों पर लाउडस्पीकर के जरिए चुनाव प्रचार थम जाएगा। यह खामोशी आठ दिसंबर तक बरकरार रहेगी। 
हालांकि कमरों में बंद बैठकें शांतिमय ढंग से घर-घर प्रत्याशी दस्तक देंगे। वहीं दूसरी ओर विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन ने तगड़े इंतजाम किए हैं। प्रशासन की टीम को यदि शाम 5 बजे के बाद कोई आवाज सुनाई दी तो वह इन लाउडस्पीकर को जब्ती में लेगा। वहीं शराब की दुकानें रात 11 बजे सील कर दी जाएंगी। यह 25 नवंबर को मतदान के रात्री 11 बजे तक रहेंगी। 

-आज आखिरी दिन 
प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी लाव-लश्कर के साथ चुनाव प्रचार में उतरेंगे। हर तरह से जनसंपर्क को इसके लिए कई प्रत्याशियों ने खुली जीप का प्रबंध किया है। जिससे वह ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं से मिल सकें। हालांकि यह प्रत्याशी इसके बाद सामान्य तौर पर घर-घर जाकर भी संपर्क करेंगे, लेकिन यह प्रचार भी रविवार रात 12 बजे थम जाएगा। 

-रविवार को वितरण होगा सामान 
25 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर 1691 पोलिंग बूथ के कर्मचारियों को रविवार को लाल परेड ग्राउण्ड में सामान वितरित   किया जाएगा। यह सुबह साढ़े सात बजे पहुंचेंगे। कलेक्टर निशांत वरवड़े के नेतृत्व में मतदान स्थलों पर ये सामान वाहनों के माध्यम से गंतव्य के लिए रवाना होगा। इसके लिए लाल परेड ग्राउण्ड पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 

-पहुंची फोर्स 
सीआईएसएफ, आरपीएफ सहित अन्य राज्यों से आए फोर्स भी राजधानी पहुंच चुका है।  उनकी चुनाव में भूमिका क्या रहेगी, इसके लिए उन्हें शुक्रवार को ट्रेनिंग दी गई है। यही नहीं इसके अतिरिक्त भी अन्य फोर्स लगातार राजधानी पहुंच रहा है। 

-ये रहेंगे पैनी नजर 
अवैध शराब वितरण और परिवहन पर आबकारी विभाग के विशेष दस्ते पैनी नजर रखेंगे। यदि ऐसी कोई भी घटना सामने आती है तो वह तत्काल एक्शन लेंगे और इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को देंगे। यह दस्ता उन क्षेत्रों में अधिक सक्रिय रहेगा, जहां से शराब वितरण की शिकायतें लगातार मिल रही हैं या फिर जहां बांटी जा सकती हैं।

-तैयारियां जोरों पर 
पोलिंग पाटिर्यों को मतदान केंद्रों पर रवाना करने के लिए सरकारी अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। चुनाव के स त निर्देश और संवेदनशील मतदान केंद्रों को देखते हुए सरकारी अमला कोई कोताही नहीं बरत रहा है। प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों सूचीबद्ध कर उन पर पैनी नजर रखी जाएगी। जिन मतदान केंद्रों पर हंगामा और मतदान को प्रभावित करने की शिकायतें मिली हैं, वहां जिला प्रशासन ने स ती से निपटने के लिए कमर कस रखी है। पोलिंग पाटिर्यों को मतदान सामग्री बांटने से पहले प्रशिक्षक उन्हें मतदान की बारीकियों से ाी रूबरू कराएंगे। इसके लिए वितरण स्थल पर ईव्हीएम मशीनें रखी गई हैं, जिसके माध्यम से सभी पोलिंग पाटिर्यों को एक बार और ईव्हीएम मशीनें चलाने की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी।

-सील होंगी शराब दुकान 
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शनिवार को रात्रि 11 बजे के बाद शराब की दुकानों को सील कर दिया जाएगा। इसके बाद भी यदि किसी दुकान से शराब की बिक्री होती पाई गई तो उस दुकान का लायसेंस तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा।


-स्कूल भी रहेंगे बंद 
25 नवंबर यानि मतदान के दिन जिले के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा ही।इसके अतिरिक्त जिन स्कूलों की बसों को अधिगृहीत किया गया है, वे स्कूल 26 नवंबर को भी बंद रहेंगे। इनमें अधिकतर स्कूल सीबीएसई के हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें