शुक्रवार, 22 नवंबर 2013

मैरिज गार्डन का प्रारूप वेबसाइट पर भोपाल

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, सेन्ट्रल ब्रांच के निर्देश पर नगर तथा ग्राम निवेष (टीएंडसीपी) ने मैरिज गार्डन व बारात के लिए सुनियोजित मापदंड तैयार करने को कहा था। टीएंडसीपी ने इस प्रारूप को तैयार कर वेबसाइट पर डाल दिया है। 
एनजीटी ने नील चौधरी के प्रकरण क्र.-518/2013 की 25/10/2013 को सुनवाई के दौरान यह निर्देश दिए थे। इसके तहत नियोजन मापदंड बनाने के साथ समस्त हितबद्ध व्यक्तियों से चर्चा करने को कहा था। संयुक्त संचालक ग्राम निवेश ने बताया, समस्त हितबद्ध व्यक्तियों से प्राप्त सुझावों एवं प्रभावशील नियमों को लेकर तैयार अनुज्ञा नगर तथा ग्राम निवेश की  वेबसाइट ६६६.ेस्र३ङ्म६ल्लस्र’ंल्ल.ल्ल्रू.्रल्ल पर अवलोकन के लिए लोड कर दी गई है। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें