-अधिकतर बैरागढ़वासियों ने बनाई मतदान से दूरी
भोपाल।
बैरागढ़ में मतदान का असर मर्जर के कारण भाजपा को उल्टा न पड़ जाए। चुनाव के दौरान मर्जर का असर साफ देखा गया। यहां 44 से 80 प्रतिशत तक मतदान होता था, लेकिन इस बार यह प्रतिशत 16.49 प्रतिशत ही रहा। लिहाजा इसे मर्जर का प्रभाव ही कहा जा रहा है।
जानकारों की मानें तो यहां, भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा को हार का मुह देखना पड़ सकता है। दरअसल मर्जर का दंश झेल रहे इस उपनगर के रहवासियों ने मतदान से शुरू से ही दूरी बना रखी थी। यहां किसी भी राजनीतिक दल ने मर्जर पर किसी प्रकार की खुलकर चर्चा नहीं की। जिसके चलते यहां के रहवासी आक्रोशित हैं। हालांकि यह परिणाम आने पर ही पता चलेगा कि कौन विजय होगा, लेकिन वोटिंग प्रतिशत गिरने को लेकर कई सवाल भी खड़े हो गए हैं।
-एक नजर में स्थिति
उपनगर में लगभग एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार आधे भी वोट नहीं पड़े। पिछले विधानसभा चुनाव में जिस पोलिंग बूथ पर 70 से 80 प्रतिशत तक वोटिंग हुई थी,इस बार वह क्षेत्र भी 55 से 65 प्रतिशत तक सिमटकर रह गया। उदाहरण के लिए लक्ष्मण नगर, निर्मल नसर्री, न्यू वी बैरागढ़, जी वार्ड आदि के 65.13 प्रतिशत रहवासी मतदान करने पहुंचे, जबकि पिछले चुनाव में 76 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। बूथ क्रमांक -62, 62क, 63, 64 पर जो केंद्रीय विद्यालय ईएमई सेंटर बैरागढ़ में बनाए गए हैं।यहां पर मतदान का प्रतिशत भी गिरा है। क्रमश: 34, 28, 16, 34, प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पूर्व चुनाव में यही आंकड़ा 57, 44, 50 प्रतिशत रहा है। यह स्थिति साफ दर्शाती है कि मतदाताओं ने मतदान से कितनी दूरी बनाए रखी है। इसके अतिरिक्त संजन कालोनी, जीे-1 से जी-9 बैरागढ़, पुरानी डेरी फार्म, टी-वार्ड, अंबेडकर नगर न्यूए की कालोनियां, वनट्री हिल्स, गौड़ मोहल्ला, न्यू टाईप बैरेक्स, ओवर्सीज इलेक्टर, एचक्यू अपेक्स सी बैरागढ़, 21ओसी एसआर अरेन बैरागढ़, नेहरू पार्क, ओल्ड वार्ड एनएल सी बैरागढ़ आदि क्षेत्रों के मतदाताओं ने भी वोट देने से परहेज ही रखा। यहां पर पिछले चुनाव के मुकाबले 10 से 20 प्रतिशत कम लोगों ने ही मतदान किया। देखने में आया है कि केंद्रीय विद्यालय ईएमई सेंटर बैरागढ़ में बनाए गए बूथ क्रमांक - 7 पर 1416 मतदाता थे, इसमें 495 लोगों ने, बूथ क्रमांक -8 में 1824 मतदाताओं में से 524, क्रमांक-9 में 1225 में से 202, क्रमांक -10 में 1187 में से 403 तथा क्रमांक -11 में 1322 में से 330 लोगों ही मतदान स्थल तक पहुंचे।
भोपाल।
बैरागढ़ में मतदान का असर मर्जर के कारण भाजपा को उल्टा न पड़ जाए। चुनाव के दौरान मर्जर का असर साफ देखा गया। यहां 44 से 80 प्रतिशत तक मतदान होता था, लेकिन इस बार यह प्रतिशत 16.49 प्रतिशत ही रहा। लिहाजा इसे मर्जर का प्रभाव ही कहा जा रहा है।
जानकारों की मानें तो यहां, भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा को हार का मुह देखना पड़ सकता है। दरअसल मर्जर का दंश झेल रहे इस उपनगर के रहवासियों ने मतदान से शुरू से ही दूरी बना रखी थी। यहां किसी भी राजनीतिक दल ने मर्जर पर किसी प्रकार की खुलकर चर्चा नहीं की। जिसके चलते यहां के रहवासी आक्रोशित हैं। हालांकि यह परिणाम आने पर ही पता चलेगा कि कौन विजय होगा, लेकिन वोटिंग प्रतिशत गिरने को लेकर कई सवाल भी खड़े हो गए हैं।
-एक नजर में स्थिति
उपनगर में लगभग एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार आधे भी वोट नहीं पड़े। पिछले विधानसभा चुनाव में जिस पोलिंग बूथ पर 70 से 80 प्रतिशत तक वोटिंग हुई थी,इस बार वह क्षेत्र भी 55 से 65 प्रतिशत तक सिमटकर रह गया। उदाहरण के लिए लक्ष्मण नगर, निर्मल नसर्री, न्यू वी बैरागढ़, जी वार्ड आदि के 65.13 प्रतिशत रहवासी मतदान करने पहुंचे, जबकि पिछले चुनाव में 76 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। बूथ क्रमांक -62, 62क, 63, 64 पर जो केंद्रीय विद्यालय ईएमई सेंटर बैरागढ़ में बनाए गए हैं।यहां पर मतदान का प्रतिशत भी गिरा है। क्रमश: 34, 28, 16, 34, प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पूर्व चुनाव में यही आंकड़ा 57, 44, 50 प्रतिशत रहा है। यह स्थिति साफ दर्शाती है कि मतदाताओं ने मतदान से कितनी दूरी बनाए रखी है। इसके अतिरिक्त संजन कालोनी, जीे-1 से जी-9 बैरागढ़, पुरानी डेरी फार्म, टी-वार्ड, अंबेडकर नगर न्यूए की कालोनियां, वनट्री हिल्स, गौड़ मोहल्ला, न्यू टाईप बैरेक्स, ओवर्सीज इलेक्टर, एचक्यू अपेक्स सी बैरागढ़, 21ओसी एसआर अरेन बैरागढ़, नेहरू पार्क, ओल्ड वार्ड एनएल सी बैरागढ़ आदि क्षेत्रों के मतदाताओं ने भी वोट देने से परहेज ही रखा। यहां पर पिछले चुनाव के मुकाबले 10 से 20 प्रतिशत कम लोगों ने ही मतदान किया। देखने में आया है कि केंद्रीय विद्यालय ईएमई सेंटर बैरागढ़ में बनाए गए बूथ क्रमांक - 7 पर 1416 मतदाता थे, इसमें 495 लोगों ने, बूथ क्रमांक -8 में 1824 मतदाताओं में से 524, क्रमांक-9 में 1225 में से 202, क्रमांक -10 में 1187 में से 403 तथा क्रमांक -11 में 1322 में से 330 लोगों ही मतदान स्थल तक पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें