पीएनडीटी एक्ट को लेकर जिला सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्टर निशांत वरवड़े की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कलेक्टर श्री वरवड़े ने कहा कि एक्ट के तहत की जाने वाली कारर्वाई लगातार होती रहनी चाहिये। स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर सतत निगरानी रखे। जहां भी एक्ट का उल्लंघन परिलक्षित हो वहां तत्परता से कदम उठाये जाएं। बैठक में नवीन सोनोग्राफी पंजीयन, पंजीयन नविनीकरण की प्रचलित प्रक्रिया पर भी चर्चा की। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. पंकज शुक्ला, सिविल सर्जन जेपी हास्पिटल डॉ वीणा सिन्हा एवं समिति के सदस्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें