मंगलवार, 19 नवंबर 2013

महंगा पड़ेगा मोदी के साथ मंच पर आना

-आयोग एकत्र कर रहा फोटो-वीडियो 
भोपाल।
पीएम इन वेटिंग भाजपा नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करना जिले के छह भाजपा प्रत्याशियों को महंगा पड़ सकता है। दरअसल, मोदी सोमवार को भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने भोपाल में सभा को संबोधित कर रहे थे। इधर जिला निर्वाचन आयोग सोमवार भाजपा स्टार प्रचारक मोदी को छोड़ मंच पर उपस्थित जिले के सभी छह प्रत्याशियों के बारे में फोटो-वीडियो एकत्र कर रहा है। 
यह सब इसलिए कि इनका मंच पर उपस्थित होने के साथ नाम पुकारा गया था। अब सभा का यह खर्चा इन प्रत्याशियों के चुनावी खर्च में जोड़े जाने की तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि आयोग भी इसके लिए खासी मशक्कत में जुटा हुआ है। इसमें सभा स्थल के किराए, टेंट, हेलोजन, वाहनों की संख्या, कालीन आदि जानकारी ली जा रही है। इसी को आधार   मानकर खर्चे का आंकलन किया जाएगा और प्रत्याशियों के खर्चे में जोड़ा जाएगा। 

-यह उपस्थित हुए थे मंच पर 
नरेंद्र मोदी की सभा में मंच पर छह प्रत्शशी गोविंदपुरा के बाबूलाल गौर, हुजूर के रामेश्वर शर्मा, भोपाल उत्तर से आरिफ बेग, भोपाल मध्य से सुरेंद्र नाथ सिंह, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से उमाशंकर गुप्ता व नरेला से विश्वास सारंग उपस्थित थे। मोदी ने मंच पर इन सब का नाम पुकारा था। वहीं इनके नाम पर मतदान करने की अपील की थी। उल्लेखनीय है कि आचार संहिता के नियमानुसार कोई भी प्रत्याशी दिग्गज के साथ मंच साझा नहीं कर सकता। ऐसा करने पर उसके आयोजन का खर्चा प्रत्याशी के खाते में दर्ज होगा। 

-हो सकते हैं सात भाग 
यह आयोजन भाजपा पार्टी का था, इसके चलते छह प्रत्याशियों के अलावा खर्चे का सातवां भाग भी हो सकता है। जो इन प्रत्याशियों को थोड़ी राहत देगा। इधर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय सिंह ने बताया कि नियमों के तहत कारर्वाई जारी है। वीडियो फुटेज के माध्यम से खर्चे को निकालकर उनके हिस्से किए जाएंगे। यह राशि पार्टी के खाते के अतिरिक्त अन्य प्रत्याशियों के हिस्से में तय नियमों के तहत बांटी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें