सेक्टर आॅफिसर बूथ लेवल आॅफिसर को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराएं। भोपाल मध्य के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ. सफीना एएन और पुलिस प्रेक्षक राजीव मोहन सिंह ने मंगलवार को रिटर्निंग आॅफिसर्स की कार्र्यालय में बैठक ली। बैठक में उन्होंने सेक्टर आॅफिसर्स और नगर पुलिस अधीक्षकों को से साफ कहा, उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई है। सही तरीके से काम करे और लापरवाही न बरतें। विशेषतौर पर उन्होंने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, वे हमेशा सतर्क रहें। उन्होंने सेक्टर आफीसर्स और नगर पुलिस अधीक्षकों से साफ कहा कि वह क्षेत्र में सतत निगरानी रखें। उन्होंने सभी सेक्टर आॅफिसर से कहा, बुधवार को अपने क्षेत्र के संबंधित थाना प्रभारियों के साथ बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक आयोजित करें और उन्हें जरूरी निर्देश दें, जिससे वह अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभा सकें।
बैठक में रिटर्निंग आॅफिसर जीएस धुर्वे, सीएसपी नवरत्न, सलीम खान, गोपाल सिंह धाकड़, अरविन्द खरे और समस्त सेक्टर आफीसर्स मौजूद थे।
बैठक में रिटर्निंग आॅफिसर जीएस धुर्वे, सीएसपी नवरत्न, सलीम खान, गोपाल सिंह धाकड़, अरविन्द खरे और समस्त सेक्टर आफीसर्स मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें