रविवार, 10 नवंबर 2013

आधिकांश निर्दलीय आज वापस ले सकते हैं नाम

-केवल चार घंटे का काम 
भोपाल। 
जिले की सातों विधानसभा सीटों पर निर्दलीय रूप से नामांकन दाखिल करने वाले अधिकांश उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं। रविवार को इस बात के संकेत मिले। हालांकि खुलकर किसी ने नामवासी की बात नहीं स्वीकारी। नामनिर्देशन-पत्र वापस लेने के लिए उम्मदवारों के पास केवल 4 घंटे ही होंगे। 
सुबह 11 बजे यह प्रक्रिया शुरू होगी, दोपहर 3 बजे तक चलेगी। तीन बजे तक नाम वापस नहीं लिया तो प्रत्याशी को मैदान में उतरना होगा। वहीं आयोग इन्हें बाकायदा चुनाव चिन्ह आवंटित करेगा। स्कू्रटनी के बाद सात विधानसभा क्षेत्रों में 85 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

ससपा का फैसला आज 
समता समाधान पार्टी से मैदान में मजबूत मालवीय के नामांकन की जांच चल रही है। रिटर्निंग आॅफिसर ने शपथ-पत्र में गड़बड़ी को लेकर नोटिस दिया है। उन्हें शपथ-पत्र सोमवार को जमा करने के निर्देश दिए हैं। यदि वह शपत-पत्र व मांगे गए दस्तावेज नहीं दे पाते हैं या किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी सामने आती है तो उनका नामांकन निरस्त कर दिया जाएगा। सोमवार को दोपहर 12 बजे तक इस पर निर्णय लिया जाएगा। 

-क्रमबद्ध बंटेंगे चिन्ह 
सभी पार्टियों को क्रमबद्ध तरीके से बांटे जाएंगे। राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस, भाजपा, बसपा, सपा सहित 6 दलों को उन्हीं के चुनाव चिन्ह मिलेंगे। इसी के साथ प्रत्याशियों को क्रमानुसार चुनाव चिन्ह आवंटित दिए जाएंगे। चुनाव आयोग ने इसको लेकर बाकायदा चुनाव चिन्ह निश्चित कर लिए हैं। यह आवंटन अल्फाबेट नामों के अनुसार होगा। वहीं किसी प्रत्याशी ने नामांकन में चुनाव चिन्ह दिए जाने संबंधी अपील की है तो उस पर पहले विचार किया जाएगा। यदि ऐसा नहीं किया है तो क्रमानुसार ही चिन्ह किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें