शुक्रवार, 22 नवंबर 2013

चार जिला बदर, एक को थाना हाजिरी, भोपाल

सोयब गोलू आत्मज सईद उर्फ डांगा सहित चार आदतन अपराधियों को जिलाबदर कर दिया गया है, वही एक को प्रतिदिन थाना हाजरी देने को निर्देशित किया गया है। एसडीएम उत्तर बीएस जामोद ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने यह कारर्वाई मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत की है।
जारी आदेश के मुताबिक आपराधिक गतिविधियों में लगातार लिप्त रहने, समाज विरोधी गतिविधियां घटित करने और तनाव के हालात पैदा करने के कारण सोयब गोलू आत्मज सईद उर्फ डांगा थाना गौतम नगर, अलीमउर्रहमान आत्मज जलीलउर्रहमान थाना कोतवाली, दिन्ना उर्फ दिनेश आत्मज माणिकचंद थाना छोला मंदिर और कल्ला उर्फ हरिराम आत्मज माधौसिंह मोगिंया थाना छोला मंदिर को छह-छह माह के लिए भोपाल जिले और इससे लगे सीहोर, विदिशा, रायसेन,राजगढ़ और होशंगाबाद जिले की राजस्व सीमाओं के बाहर चले जाने के आदेश पारित किए गए  हैं। इसके अतिरिक्त माजिद डेरी आत्मज शईदुल रहमान थाना निशातपुरा को छ: माह तक थाना हाजिरी के आदेश दिए गए हैं। यह कारर्वाई विधानसभा चुनाव को देखते हुए की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें