शनिवार, 16 नवंबर 2013

आज से पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया शुरू

  - ट्रेनिंग लेने वाले अधिकारी करेंगे मतदान
भोपाल।
मतदान दलों में शामिल अधिकारी-कमर्चारी अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे। यह प्रक्रिया शुक्रवार से पोस्टल बैलेट के माध्यम से कराई जाएगी। प्रशिक्षण में बाद यह प्रक्रिया शुरू होगी। मतदान दलों के सभी कमर्चारियों को तीन दिन यानि 15,16 व 17 नवंबर को अलग-अलग चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जो प्रशिक्षण ले लेगा, वह अपने मतदाधिकार का प्रयोग भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से करेगा। हालांकि पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले अधिकारी-कमर्चारी को ईपिक कार्ड लाना आवश्यक होगा।

 आठ ट्रेनिंग सेंटरों पर होगी ट्रेनिंग -  पोस्टल बैलेट प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मतदान दलों में शामिल पीठासीन अधिकारी से लेकर पी-1, पी-2 व पी-3 अधिकारियों को 15, 16 व 17 नवंबर को चिन्हित आठ ट्रेनिंग सेंटरों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जो इन सेंटरों पर प्रशिक्षण लेने पहुंचेंगे उन्हें ट्रेनिंग के बाद पोस्टल बैलेट बांटे जाएंगे और इसके माध्यम से अपना मतदान कर सकेंगे। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टल बैलेट से सभी अधिकारी -कमर्चारी मतदान कर सकें, इसकी पूरी तैयारी की जा रही है। जिनके ईपिक नंबर व नाम सूची में मिल गए हैं, वह तो वोट देंगे ही, जो अधिकारी-कमर्चारी अपना परिचय पत्र लेकर   आता है तो उनके नाम भी तत्काल मतदाता सूची में देखकर उन्हें पोस्टल बैलेट उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इससे पोस्टल बैलेट से मतदान का आंकड़ा भी बढ़ेगा और मतदान से वंचित रहने वाले मतदाता मतदान कर सकेंगे।

 पुलिस, होमगार्ड, बीएलओ 18 को करेंगे मतदान - पोस्टल बैलेट प्रक्रिया के तहत चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस कमर्चारी, होमगार्ड सैनिक, बीएलओ, बसों के ड्रायवर कंडक्टर, माईक्रो आब्जर्वर, आरओ का स्टॉफ  , विभिन्न दलों के अधिकारी, लाईंग स्क्वाड दल में तैनात अधिकारी-कमर्चारी अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलेट के रूप में 18 नंवबर को सकेंगे। यह मतदान एमव्हीएम कॉलेज में होगा। इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें