गुरुवार, 28 नवंबर 2013

 सनीजा और फजलुर्रहमान निलंबित
- पांच को दिया शोकाज नोटिस
भोपाल। 
चुनाव कार्य में लापरवाही बरतना सात लोगों को महंगा पड़ा। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। साथ ही पांच को शोकाज नोटिस जारी किया है। 
निलंबन आदेश में जानकारी दी गई है कि इन्हें चुनाव डयूटी का आदेश लेने से इंकार करने के चलते निलंबित किया है। इसमें भोपाल विकास प्राधिकरण के कार्यभारित लिपिक फजलुर्रहमान और लोक शिक्षण संचालनालय की सहायक ग्रेड तीन सुश्री सनीजा खान शामिल हैं। सुश्री खान ने लाल परेड ग्राउंड सामग्री वितरण स्थल पर स्वेच्छा से अनुपस्थित थीं। बताया जाता है कि सनीजा ने अपनी अनुपस्थिति की सूचना अधिकारियों को देना ही उचित नहीं समझा। 

-इन्हें शोकाज 
शोकाज नोटिस जिन्हें दिए गए हैं, उनमें सहायक प्राध्यापक योजना एवं वास्तुकला विद्यालय भोपाल के सहायक प्राध्यापक आनंद जयन्त बाडेकर, शासकीय विज्ञान एवं कामर्स महाविद्यालय के प्राध्यापक एसके जैन, कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा में विशेष कर्तव्य अधिकारी एएस यादव, शा.उच्चतर मा.विद्यालय बालक स्टेशन रोड भोपाल के सहायक शिक्षक वैभव पौराणिक और कार्यालय आयुक्त पुरातत्व अभिलेखागार की प्रयोगशाला सहायक राखी उइके शामिल हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें