एडीएम उत्तर ने जारी किए आदेश
भोपाल।
दो आदतन अपराधी गुलफाम व वाजिद अली को अपर जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) उत्तर बीएस जामोद ने सोमवार को जिलाबदर कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने आदेश भी जारी कर दिए हैं। श्री जामोद ने यह कारर्वाई मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत की गई है। दोनों आदतन अपराधियों को छह-छह माह के लिए जिले सहित आसपास के जिलों की सीमाओं से बाहर चले जाने के निर्देश दिए गए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक आपराधिक गतिविधियों में लगातार लिप्त रहने, समाज विरोधी गतिविधियां घटित करने और तनाव के हालात पैदा करने के कारण गुलफाम मियां आत्मज सिराजउद्धीन थाना गौतम नगर और वाजिद अली आत्मज साबिर अली थाना शाहजहांनाबाद को जिलाबदर किया गया है। इन दोनों अपराधियों का अच्छा खासा आपराधिक रिकार्ड है और इनके खिलाफ अनेक गंभीर किस्म के मामले भी कायम हैं।
भोपाल।
दो आदतन अपराधी गुलफाम व वाजिद अली को अपर जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) उत्तर बीएस जामोद ने सोमवार को जिलाबदर कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने आदेश भी जारी कर दिए हैं। श्री जामोद ने यह कारर्वाई मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत की गई है। दोनों आदतन अपराधियों को छह-छह माह के लिए जिले सहित आसपास के जिलों की सीमाओं से बाहर चले जाने के निर्देश दिए गए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक आपराधिक गतिविधियों में लगातार लिप्त रहने, समाज विरोधी गतिविधियां घटित करने और तनाव के हालात पैदा करने के कारण गुलफाम मियां आत्मज सिराजउद्धीन थाना गौतम नगर और वाजिद अली आत्मज साबिर अली थाना शाहजहांनाबाद को जिलाबदर किया गया है। इन दोनों अपराधियों का अच्छा खासा आपराधिक रिकार्ड है और इनके खिलाफ अनेक गंभीर किस्म के मामले भी कायम हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें