गुरुवार, 21 नवंबर 2013

‘सुपर-50’ के लिए दौड़ शुरू, चिन्हित 100 विद्यार्थी , भोपाल

संघ और मप्र लोक सेवा आयोग की नि:शुल्क तैयारी कराने देश पहला ‘सुपर-50’ में चयन के लिए दौड़ शुरू हो गई है। बीते गुरुवार को हुए दो अलग-अगल टेस्ट से 100 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। अब इनमें से 50 को चुना जाएगा।
चिन्हित 100 छात्रों में प्रथम कृष्णा गौर रहीं। सामान्य अध्ययन के टेस्ट में सुश्री गौर के 83 प्रतिशत आए। इसी टेस्ट में अंतिम पायदान 50 पर कुसुम अहिरवार 42 प्रतिशत के साथ रहीं। इसी प्रकार सीसेट के पेपर में जितेन्द्र ने बाजी मारी। वहीं 50वीं रैंक पर भगवान सिंह लोधी रहे। यह परिणाम बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय में सुबह 11.30 पर घोषित किया गया। उल्लेखनीय है कि ‘सुपर-50’ अभाविप एवं विद्यार्थी कल्याण न्यास के संयुक्त तत्वावधान में शुरू किया गया है। न्यास के संचालक अनिल उपाध्याय ने यह परिणाम की घोषणा की। वहीं अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विष्णुदत्त शर्मा ने चयनित सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा, जिनका चुनाव नहीं हुआ है। वे निराश न हों। उनके लिए सप्ताह में दो दिन शनिवार-रविवार को कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं जो छात्र 100 अंक लाए हैं, उन्हें सप्ताह में चार दिन अध्ययन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा, ‘सुपर-50’ के लिए चुने जाने वाले छात्रों को दिल्ली के प्रतिष्ठित प्रतियोगी संस्थानों के अध्यापक तैयारी कराएंगे। श्री उपाध्याय ने बताया, मेल आईडी (ंल्ल्र’४स्रंँि८ं८.ुस्र’@ॅें्र’.ूङ्मे) अथवा 09425425151. पर संपर्क कर परिणाम जान सकते हैं। वहीं किसी छात्र का कोई प्रश्न है जो वह संपर्क कर अपने प्रश्नों का जवाब 24 घंटे के भीतर जान सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें